Shah Rukh Greets : शाहरुख ने मन्नत के बाहर प्रशंसकों का स्वागत किया, डंकी का जश्न मनाया

Shah Rukh Greet Fans: शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म डंकी 21 दिंसबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज होते ही राजकुमार हिरानी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फैंस को शाहरुख की ये फैमिली एंटरटेनर फिल्म खूब पसंद आ रही है.

शाहरुख खान ने फैंस के साथ सेलिब्रेट की ‘डंकी’ की सक्सेस
फिल्म को मिल रहे प्यार को देख शाहरुख खान ने भीअपने फैंस को एक खास सरप्राइज दे डाला है. रविवार की शाम अपने घर मन्नत की बालकनी में आकर शाहरुख खान ने अपने फैंस से मुलाकात की.

हाथ जोड़कर सभी का कहा शुक्रिया
इसके कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जहां मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए लाखों फैंस से किंग खान मुलाकात ने की. इस दौरान शाहरुख ने अपने सभी चाहने वालों का दिल से शुक्रिया अदा किया. उनकी फिल्म डंकी को प्यार देने के लिए बादशाह ने अपने फैंस के सामने हाथ भी जोड़ा और उन्हें सलाम भी किया. इतना ही नहीं, शाहरुख खान ने सभी फैंस को खुश करने के लिए अपना सिग्नेचर पोज भी दिया.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी का अहम किरदार है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘डंकी’ ने पहले दिन 29.2 करोड़ से ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन 20.12 करोड़ का बिजनेस किया और तीसरे दिन 25.5 करोड़ की कमाई की. वहीं अब चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए है जिसके मुताबिक फिल्म ने 31.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 106.43 करोड़ रुपए हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!