Tamim Iqbal Refused Central Contract: बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा होना नहीं चाहते हैं. दरअसल, BCB (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) अधिकारी ने बताया कि तमीम इकबाल ने बोर्ड से अनुरोध किया है कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि वह BCB अध्यक्ष नजमुल हसन से बात करेंगे, इसके बाद फिर अपने इंटरनेशनल करियर पर फैसला लेंगे.
पिछले दिनों तमीम इकबाल ने खुद को वर्ल्ड कप में सिलेक्शन से भी बाहर रखा था. उन्होंने यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट के साथ असहमति के बाद लिया था. इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ-साथ मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे में भी बांग्लादेशी टीम का हिस्सा नहीं बने. आखिरी बार वर्ल्ड कप से पहले तमीम इकबाल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में नजर आए थे. वहीं, इस साल अब तक तमीम इकबाल महज 12 मैच खेले हैं.
🚨 According to BCB operations chairman, Tamim Iqbal has asked BCB to keep him OUT of the central contract next year.
Nearing….retirement❓ pic.twitter.com/za5Ug6Goqg
— Saif Ahmed 🇧🇩 (@saifahmed75) December 24, 2023
NEWS ALERT: Tamim Iqbal has requested the BCB not to include him in the central contract list for the next year.#Bangladesh
— Zohaib Hussain 🇵🇰 (@ZobbiH56) December 24, 2023
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे…
हालांकि, तमीम इकबाल ने साफ तौर पर कहा कि वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे. वहीं, BCB क्रिकेट ऑपरेशन्स के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि तमीम इकबाल की अपनी योजना है. इसलिए उसने हमसे उसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल नहीं करने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि तमीम इकबाल चुनाव के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए BCB अध्यक्ष से मिलेंगे. बहरहाल, तब तक हमें इंतजार करना होगा.