तमीम इकबाल ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से किया इनकार, यहां जानिए पूरी खेल खबर

Tamim Iqbal Refused Central Contract: बांग्लादेश के क्रिकेटर तमीम इकबाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा होना नहीं चाहते हैं. दरअसल, BCB (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) अधिकारी ने बताया कि तमीम इकबाल ने बोर्ड से अनुरोध किया है कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि वह BCB अध्यक्ष नजमुल हसन से बात करेंगे, इसके बाद फिर अपने इंटरनेशनल करियर पर फैसला लेंगे.

तमीम इकबाल और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच तकरार!

पिछले दिनों तमीम इकबाल ने खुद को वर्ल्ड कप में सिलेक्शन से भी बाहर रखा था. उन्होंने यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट के साथ असहमति के बाद लिया था. इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ-साथ मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे में भी बांग्लादेशी टीम का हिस्सा नहीं बने. आखिरी बार वर्ल्ड कप से पहले तमीम इकबाल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में नजर आए थे. वहीं, इस साल अब तक तमीम इकबाल महज 12 मैच खेले हैं.

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे…

हालांकि, तमीम इकबाल ने साफ तौर पर कहा कि वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे. वहीं, BCB क्रिकेट ऑपरेशन्स के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि तमीम इकबाल की अपनी योजना है. इसलिए उसने हमसे उसे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल नहीं करने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि तमीम इकबाल चुनाव के बाद आगे की रणनीति तय करने के लिए BCB अध्यक्ष से मिलेंगे. बहरहाल, तब तक हमें इंतजार करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!