New Railway Rules Irctc : जुलाई से टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड जरूरी

अब जुलाई महीने से रेलवे की यात्रा के लिए रिजर्वेशन करने के पहले आम जनता को अपना आधार कार्ड IRCTC पर अपलोड करना होगा। इसके बाद ही आपका टिकिट बुक हो पाएगा। रेलवे ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं जो एक जुलाई से लागू होंगे।

भारतीय रेल के नए अपडेट आए

पश्चिम रेलवे इंदौर के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि अभी तक रेलवे से यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से टिकट बुक करने की सुविधा मिल रही है। अब भारतीय रेल की ओर से अब नया अपडेट जारी किया गया है। जिसके तहत यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट बुक करने के पहले अपना आधार कार्ड आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा साथ ही आईआरसीटीसी के मोबाइल एप्लीकेशन पर भी टिकट बुक करने के पहले आधार कार्ड लिंक करना होगा। इसके बाद ही टिकट जनरेट हो पाएगा।

एजेंट के लिए भी बुकिंग के नए नियम

मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ट्रेनों का संचालन करने वाले पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम द्वारा भी इस बारे में निर्देश जारी किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे की ओर से जारी किए गए निर्देश के बाद अब प्रत्येक यात्री को टिकट बुक करने के पहले अपना आधार कार्ड आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर अपलोड करना होगा। जिसके आधार पर यात्री का टिकट बुक किया जाएगा। यह सुविधा सीधे टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए है। जबकि टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए रेलवे से जुड़े एजेंट बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे बाद टिकट बुक कर पाएंगे जिससे रेलवे के अलावा यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!