
सनातन धर्म में तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। इसलिए, घरों में इस पवित्र पौधे को लगाकर विधि-विधान से पूजन किया जाता है। कई लोग अपने दिन की शुरुआत तुलसी को जल चढ़ाकर और दीप जलाकर करते है। तुलसी के महत्व को समझने के लिए हर साल 25 दिसंबर को ‘तुलसी दिवस’ (Tulsi Diwas) मनाया जाता है।
मान्यता के अनुसार, रोजाना तुलसी की पूजा करने से जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके अलावा, घर में सदैव सुख-शांति का वास होता है। मान्यता है कि तुलसी दिवस के अवसर पर तुलसी के उपाय करने से साधक को जीवन में धन का लाभ मिलता है और रुके हुए काम पूरे होते हैं। आइए जानें तुलसी दिवस के दिन किन उपायों के जरिए मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है।
ज्योतिषियों के अनुसार, सुखी दांपत्य जीवन के लिए तुलसी दिवस के दिन भगवान विष्णु को चंदन का टीका लगाएं और माता लक्ष्मी को लाल चुनरी अर्पित करें। साथ ही तुलसी दल के साथ भोग लगाएं। इस कार्य को करने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
यदि आप आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो तुलसी दिवस के दिन तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रख दें। इसकी रोजाना पूजा-अर्चना करनी चाहिए। माना जाता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी से निजात मिलती है।
कहते है इस दिन तुलसी के पास सुबह और शाम को दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। तुलसी दिवस के अवसर पर सुबह और शाम घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से जॉब मिलने के योग बनते हैं।
इस दिन सुबह स्नान करने के बाद रोली और घी को मिलाकर मंदिर के दोनों ओर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। मान्यता है कि मंदिर में स्वास्तिक बनाने से घर में खुशहाली आती है।