Horoscope Today July 22 2023 : ज्योतिषी महेश व्यास द्वारा अपना ज्योतिषीय भविष्यफल आज का राशिफल पढ़ें

Horoscope Today 22 July 2023 : आज सुबह 09ः27 तक चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी. आज दोपहर 04ः59 तक पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, वरियान योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा रात्रि 11ः42 के बाद कन्या राशि में रहेंगे.

आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है. दोपहर 12.15 से 01.30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02.30 से 03.30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 09ः00 से 10ः30 बजे तक राहुकाल रहेगा.

मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा पांचवे हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाऐगा. बुधादित्य व वरियान योग के बनने से टीम वर्क और वित्त विभाग से बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त करेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होने से बिजनेस में धन लाभ होगा. नौकरीपेशा लोग हाफ डे में अपने परिवार के साथ किसी पिकनिक स्पॉट पर जाने की प्लानिंग बना सकते है. एम्पलाइज का राजनैतिक गलियारे से दूरी बनाएं रखना ही हितकर होगा. नौकरीपेशा व्यक्ति वर्कस्पेस पर मौन रहते हुए अपने कार्य को अंजाम देंगे.

“मौन रहना एक साधना है, और सोच-समझकर बोलना एक कला है.” जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ पुराने दिनों की यादें ताजा होगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन में आपकी सकारात्मक विचार रिश्तों में संबंध बेहतर बनाएंगी. विकेंड पर स्टूडेंट्स एक निश्चित शेड्यूल बनाकर अध्ययन में उसके मुताबिक आगे बढ़ेंगे.बदलते मौसम को देखते हुए गर्मी जनित समस्यां से आप परेशान हो सकते है.

वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा चौठे हाउस में रहेगें जिससे घर की रिपेरिग व रखरखाव करें. बिजनेस के लिए लोन आदि के लिए अप्लाई किया है, तो आपको और इंतजार करना पड़ सकता है. वर्कस्पेस पर सीनियर्स और जुनियर्स से व्यवहार बनाएं रखें आपके लिए फायदेमंद होगा. एम्प्लाइज राजनैतिक कार्यों पर चर्चा पे अपनी राय व्यक्त करने से बचे. विकेंड पर दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपको सतर्क रहना होगा. प्यार और जीवनसाथी पर विश्वास बनाएं रखना होगा. स्टूडेंट्स को अध्ययन में असफलता हाथ लग सकती है.

समाजिक स्तर पर किसी कार्य को सफल करने में आप सोचने में ज्यादा समय बबार्द करेंगे. “सफलता मेहनत से मिलती है सोचने से नहीं.” डायबिटीज, कमर में दर्द, मांसपेशियों में खिचाव की समस्या से परेशान रहेंगे. आधिकारिक तौर पर यात्रा के दौरान रिर्टन टिकट कम्फर्म नहीं होने से आप परेशान रहेंगे.

मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेगे जिससे दोस्त व रिशतेदार मदद करें. रेडीमेड एवं गारमेंट व्यवसाय में बड़ी डिल पूरा होने और उस पर ध्यान केन्द्रित करने से निश्चित ही बिजनेस में सफलता के झंडे गाड़ेंगे.बिजनेस में लाभ की प्रबल संभावना होगी, हालांकि खर्चें में बढ़ोतरी भी हो सकती है. नौकरी से संबंधित मामलों में आप अधिक सक्रिय रहेंगे. एम्प्लाइज अपनी वाणी के बल पर विरोधियों को अपना मित्र बना देंगे. बुधादित्य व वरियान योग के बनने से वर्कस्पेस पर सीनियर्स का सर्पोट मिलने से आपके कार्य कम्पलिट होंगे. जीवनसाथी और रिलेशनशिप में आपकी निकटता बढ़ सकती है. प्रवेश या अध्ययन को लेकर किसी यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं, तो समय आपके लिए उचित रहेगा.

आंखों में जलन आदि की समस्या से परेशान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. सेहत को लेकर सतर्क रहें. “हम अच्छी सेहत तभी पा सकते है, जब सभी तरह की चिंताएं अपने दिमाग से निकाल दें, चिंता करेंगे तो सेहत बिगड़ सकती है.”

कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेगे जिससे पैतृक सम्पति के मामलो को सुलझाने का प्रयास करें. बुधादित्य व वरियान योग के बनने से मेडिकल, फार्मेसी और सर्जिकल व्यवसाय में बेहतर प्रबंध से मार्केट में कम समय में आपका ही नाम होगा. बिजनेस में आप बचत के लिए निवेश की प्लानिंग से बचत करने में सफल होंगे. कार्यस्थल पर आप भविष्य में इनकम बढ़ाने की प्लानिंग बनाना चाहते हैं, तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा ऐसा करना उचित होगा. एम्प्लाइज के अच्छे व्यवहार के चलते लिव मिल सकती है.

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आप रिश्तों को लेकर स्वयं को उत्साही महसूस करेंगे. फैमिली में आपको अपने पेरेंट्स से कुछ सीखने को मिलेगा. “अपने पैरों पर चलने से लेकर अपने पैरों पर खड़े होने तक अगर कोई शक्स तुम्हारे साथ रहेगा तो वह तुम्हारे मां-बाप है.” प्यार और जीवनसाथी से आप अपनी दिल की बात खुल करके करेंगे. स्टडी के लिए विदेश यात्रा की प्लानिंग में कामयाबी हाथ लगेगी. खुद को निखारने के लिए आप कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने का मन बना सकती है. पर त्वचा का ध्यान अवश्य रखें.

सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे बढेगा आत्म-विश्वास. बिजनेस में आपको बेहतर मुनाफा प्राप्त करने के लिए स्वयं पर विश्वास करना होगा. “अगर अपने लक्ष्य में कामयाब होना है, तो सर्वप्रथम आपको अपने आप पर विश्वास करना होगा.”बिजनेस में सरकार के तरफ से मिलने वाले लाभों में निराशा हो सकती है, ऐसे में इन कार्यों को टालना आपके लिए बेहतर रहेगा. धन हानि भी हो सकती है. बुधादित्य व वरियान योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपके कार्य जल्द ही कम्पलिट होंगे.

वर्कस्पेस पर कम समय में ज्यादा कार्य करने की स्थिति बन सकती है. एम्प्लाइज के लिए दिन कुछ स्पेशल हो सकता है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में आपकी दूरियां बढ़ सकती है. स्टूडेंट्स को समग्र रुप से एकाग्रता की कमी रहेगी, इसलिए थोड़ा समय मेडिटेशन के लिए निकालना आपके लिए आवश्यक रहेगा. पुरानी और जिद्दी बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें उपचार का संतोषजनक प्रभाव न होने की शिकायत होगी. विकेंड पर फैमिली के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने की प्लानिंग बन सकती है.

कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा 12वे हाउस में रहेगे जिससे नए सम्पर्क में होगा लाभ. बिजनेस में पार्टनर के साथ कोई भी निर्णय लेने या कामकाज के मामले में उन पर अतिविश्वास करने से बचें. नौकरीपेशा लोगों को विरोधियों से पटखनी मिल सकती है. एम्प्लाइज अपने कार्य को पूर्ण करने में असफल होंगे. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में बातचीत और मुलाकात कम होने से परेशान रहेंगे.

प्यार और जीवनसाथी से वातार्लाप करते समय आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा. “वार्तालाप के समय किसी भी प्रकार की बहस करने से मन में आक्रोश एवं संबंधों में कटुता अवश्य उत्पन्न होती है, इसलिए शब्दों पर निंयत्रण रखना आवश्यक है.” स्टूडेंट्स की अध्ययन के प्रति रुचि और जिज्ञासा कम होगी. मानसिक परेशानी होने के से स्वास्थ्य को लेकर लेकर चिंतित होंगे.

तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 11वे हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें. वेब डिज़ाइन, ब्लॉगिंग, कंप्यूटर, हार्डवेयर, प्रौद्योगिकी और आईटी बिजनेस में स्वंय को अपडेट रखना होगा तब ही आप आगे बढ़ पाएंगे. यदि आपने अपने पिछले कामों के परिणामस्वरूप किसी से वित्तीय सहायता मांगी है या ऋण के लिए आवेदन किया है, तो आपके हाथ में धन आ सकता है. वर्कप्लेस पर कागजी कार्यवाही पर थोड़ा सर्तक रहें दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. एम्प्लाइज को बाहरी यात्रा से छुटकारा मिल सकता है.

दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में वाणी की मधुरता से आपके संबंधों में मधुरता आएगी. प्यार और जीवनसाथी के साथ मूवी, शॉपिंग पर जाने की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स आप किसी भी विषय में आसानी से आगे बढ़नें में सफल होंगे. पिता की सेहत बेहतर रहेगी परिवार के साथ कुछ शांतिपूर्ण समय व्यतीत करेंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 10वे हाउस में रहेंगे जिससे राजनितिक उतार-चढाव आ सकता है.बुधादित्य व वरियान योग के बनने से किसी प्रोजेक्ट को पाने के लिए की गई कोशिशों में बिजनेसमैन को सफलता मिलेगी. व्यवसायियों को भागीदारी के कामों में ज्यादा आवेश से बचने की सलाह दी जाती है. वर्कस्पेस पर दिन की स्टार्टिंग में मन की व्याकुलता के कारण आपका ध्यान कार्य पर कम ही लगेगा. एम्प्लाइज अपने कार्य से खिन्न रहेंगे. जीवनसाथी और रिलेटिव को मनाने के लिए प्रयत्न करने पड़ सकते है.

स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए एक शेड्यूल तैयार कर उसके अनुसार आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी. साथ ही स्टडी और अपने लक्ष्य के लिए कि गई निरंतरता ही उन्हें जीवन में सफलता दिलाएगा. “यूं ही नहीं जीता कछुआ खरगोश से उसकी चाल धीमी थी पर लगातार थी.” सेहत को लेकर सतर्क रहें, छोटी सी लापरवाही समस्या पैदा कर सकती है.

धनु राशि (Sagittarius) 
चन्द्रमा 9वे हाउस में रहेगा जिससे सोशियन लेवल पर आपकी पहचान बढेगी. बुधादित्य व वरियान योग के बनने से बिजनेस में आपको प्रगति और सफलता मिलेगी. वर्कप्लेस पर आप आप अपने काम पर ध्यान दें, शिघ्र ही परिस्थितियां आपके पक्ष में आ जाएगी. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर आपको पब्लिक से रिलेशन बढ़ाने होंगे.

फैमिली में किसी मामले में आप से कोई बड़ी गलती हो सकती है. उसे स्वीकार करने में आपकी भलाई है. “गलती न हो तो गलती से भी मत झुकिए, पर गलती हो तो घमंड दिखाने की गलती कभी मत करना.” प्यार और जीवनसाथी का सहयोग आपको हर मोड़ पर आपकी हेल्प करेगा. सेहत के मामले में आपको थोड़ा अर्लट रहना होगा. छात्र की किसी प्रॉजेक्ट्स को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है.

मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 8वे हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में मामा से अनबन हो सकती है. बिजनेस में दिन की शुरुआत में आप खुद पर ज्यादा खर्च करेंगे, इससे आर्थिक खींचतान बढ़ सकती है. कार्यस्थल पर आपको अपनी प्रतिबद्धता बढ़ानी होगी कार्य के प्रति समर्पित होना होगा. भागदोड़ को लेकर एम्प्लाइज का स्वास्थ्य गड़बड़ा सकता है. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में भरोसे को बढ़ाने की सलाह दी जाती है. प्यार और जीवनसाथी का अडियल रवैया रिश्तों में दरार ला सकता है.

र्स्पोट्स पर्सन दोस्तों की बातों में आकर गुमराह हो सकते हैं. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर पब्लिक के विरोध के कारण आपके कार्यों में परेशानियां आ सकती है. बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष ध्यान रखने की जरुरत है. सेहत के मामले में दिन कमजोर रहेगा. “अच्छा स्वास्थ्य आंतरिक शक्ति, शांत मन और आत्मविश्वास लाता है, जो कि बहुत महत्वपूर्ण है.”

कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 7वे हाउस में रहेगे जिससे जीवनसाथी से रिशतो में तकराव हो सकता है. बुधादित्य व वरियान योग के बनने से खनन एवं निर्माण बिजनेस में सरकारी निविदा आपके हाथ लग सकता है. किसी बिजनेस को र्स्टाट करने के मामले में आंख मूंदकर किसी पर विश्वास करने की प्रवृत्ति को बदलें. नौकरीपेशा लोगों को सीनियर्स से मार्गदर्शन नहीं मिलने से परेशानी खड़ी हो सकती है. एम्पलाइज किसी भी प्रकार की गलती नहीं करें विरोधी आपकी छोटी सी गलती के इंतजार में घात लगाकर बैठे है. फैमिली के किसी कार्य में आपको माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा.

“मां-बाप का तो सर पर हाथ काफी होता है, पर दादा-दादी की तो सिर्फ दुआ ही काफी होती है.” प्रेम और वैवाहिक जीवन में शांति का माहौल आपके दिल को सुकुन व मन को शांति देगा. स्टूडेंट्स पढ़ाई से दूर भागेंगे. विकेंड को लेकर फ्रेंड्स के साथ फालतू में समय बर्बाद करेंगे. आंखों में जलन आदि की समस्या से परेशान लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 6वे हाउस में रहेगे जिससे पुरानी मानसिक बिमारी से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में आप किसी और के बिना अपनी मेहनत से अपने व्यावसायिक प्रतिद्वद्धी को पटखनी देनें में सफल होंगे. “जब दुनियां नकार दे मदद करने से तब अपनी मेहनत ही तुम्हारी सबसे बड़ी मददगार होती है.” बिजनेस में आपका आय और व्यय का पलड़ा संतुलीत रहेगा. बुधादित्य व वरियान योग के बनने से नौकरीपेशा और बेरोजगार व्यक्ति को नए जॉब ऑफर आ सकते है. वर्कस्पेस पर आप कोई भी निर्णय लेने या कामकाज के मामले में सफल होंगे.

एम्प्लाइज को उनके विशेष क्षेत्र में सफलता मिलेगी. दाम्पत्य जीवन और रिलेशनशिप में पुराने मतभेद दूर होने से बेहतर सुख की प्राप्ति होगी. प्यार और जीवनसाथी की खुशी के लिए आप कोई महंगा गिफ्ट उन्हें दिला सकते है. विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति समग्र उत्साह बना रहेगा.कमर दर्द, रीढ़ की हड्डी से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!