CUET UG 2024: 26 मार्च कर करें अप्लाई, देखें जरूरी जानकारी

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 26 मार्च है. जिन लोगों ने अभी आवेदन नहीं किया है वो अभी भी आवेदन कर सकते हैं. इसकी परीक्षा एनटीए द्वारा ली जाती है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ही आवेदन लिए जा रहे हैं. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी) यूजी इस बार हाईब्रिड मोड में होगा. इसका फैसला पहले ही कर दिया गया है. किन-किन विषयों में ऑफलाइन परीक्षा होगी और कौन से विषय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के दायरे में आयेंगे, इसका फैसला स्टूडेंट्स के द्वारा किये गये आवेदनों पर निर्भर करेगा.

CUET UG 2024: 2 नए विषय जुड़े

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी में दो नए कोर्स जोड़े हैं. फैशन स्टडीज और टूरिज्म, ये दो नए सब्जेक्ट कोर्सेज में शामिल किए गए है. इन कोर्सेज को यूजीसी और सीबीएसई के दिशा निर्देश पर स्किल को बढ़ावा देने के लिए जोड़ा गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा छात्रों को बस 6 विषय चुनने का ऑप्शन दिया गया है. परीक्षा की तिथि को लेकर फाइल डेटशीट रजिस्ट्रेशन खत्म होने के बाद आएगी. अगर कोई छात्र ज्यादा सब्जेक्ट चुनना चाहते हैं तो उन्हें एक्सट्रा पेमेंट करना होगा. यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है.

CUET UG 2024: महत्वपूर्ण डेट्स

  • आवेदन करने की तारीख शुरू- 27 फरवरी, 2024
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 मार्च, 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • आवेदन फॉर्म में सुधार करने की विंडो – 28 मार्च से 29 मार्च 2024 (रात 11:50 बजे तक)
  • एग्जाम सिटी की घोषणा 30 अप्रैल 2024 से शुरू की जाएगी।
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- मई के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे।
  • परीक्षा की तारीख- 15 मई से 31 मई 2024 के बीच( बदले जा सकते हैं)
  • रिस्पांस शीट और आंसर की- आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी
  • आधिकारिक वेबसाइट- www.nta.ac.in, exams.nta.ac.in/CUETUG/
  • रिजल्ट की घोषणा- 30 जून (नेशनल इलेक्शन शेड्यूल के चलते तारीख में बदलाव हो सकता है)

CUET UG 2024: ऐसे करें अप्लाई

  • एनटीए सीयूइटी की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in, exams.nta.ac.in/CUETUG/ पर जाएं.
  • रजिस्टर टैब पर क्लिक करें.
  • दिशा निर्देश अच्छे से पढ़ें.
  • डेक्लेरेशन बॉक्स पर टिक मार्क पर क्लिक करें.
  • प्रोसीड बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें
  • आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें.
  • करेंट पता और मोबाइल नंबर डालें.
  • परमानेंट एड्रेस भरें.
  • अपने आवेदन के लिए एक यूनिक पासवर्ड दर्ज करें.
  • पासवर्ड दर्ज करें.
  • सिक्योरिटी सवाल ढूढ़ें और आंसर करें.
  • सिक्योरिटी पिन डालें
  • बांकि डिटेल्स भरें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करें.
  • एक फोटो कॉपी संभाल कर रखें और लॉगिन क्रेडेंशियल कहीं नोट कर लें.
Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!