बालों को होली के रंगों से कैसे बचाएं
होली की मस्ती और रंगों की खुमारी छाने लगी है। होली पर धूम मचाने के लिए बच्चे और बड़े सभी तैयार हो रहे हैं। अब बस कुछ ही दिनों में होली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में होली से पहले कुछ खास बातों को जानना आपके लिए जरूरी है। होली पर अपनी त्वचा और बालों का खास ख्याल रखें। कलर और केमिकल्स से बाल बुरी तरह से खराब हो जाते हैं। बालों पर होली के रंगों का बुरा असर ना पड़े इसके लिए आपको होली खेलने से पहले बालों को तेल जरूर लगा लेना चाहिए। इस टिप्स को अपनाने से बाल खराब नहीं होंगे और एकमद शाइनी बने रहेंगे।
सरसों के तेल की मालिश करें
होली पर रंग खेलने से पहले बालों पर अच्छी तरह से तेल की मालिश कर लें। बालों पर अच्छी मात्रा में सरसों तेल लगाएं। जिससे बालों की जड़ों और ऐंड्स तक यानि लंबाई तक तेल पहुंच जाएं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ होली खेलने से पहले ही तेल लगाना है। अगर आप घर के कामों में व्यस्त हैं तो होली से एक रात पहले भी बालों में अच्छी तरह से ऑयलिंग कर सकते हैं। इससे बालों में होली का रंग नहीं चढ़ेगा और बालों को नुकसान भी नहीं होगा।
होली से पहले बालों में कौन सा तेल लगाएं
आप कोई भी हेयर ऑइल बालों पर अप्लाई कर सकते हैं। जो तेल आप बालों के लिए इस्तेमाल करते हैं उसे ही थोड़ी ज्यादा मात्रा में लगा सकते हैं। हां अगर सरसों का तेल लगाते हैं तो ये ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे बालों पर कलर का प्रभाव कम होता है और रंग भी आसानी से निकल जाता है।
बालों में सरसों का तेल लगाने से फायदा
बालों में सरसों का तेल लगाने से जब आप रंग निकालने के लिए कई बार शैंपू करते हैं तो उससे नुकसान नहीं पहुंचता। इससे बालों में ड्राईनेस नहीं आती है। सरसों का तेल लगाने से बालों की ऊपरी परत को रंग से नुकसान नहीं होता और शैंपू से भी कम डैमेज होता है।