Barwani News : mp के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, बड़वानी में 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी

Barwani Weather: Flood like situation due to heavy rains in many districts of Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश

मध्यप्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, तो वहीं अब इसका असर आम जनमानस के जीवन पर भी पड़ने लगा है। जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि के चलते जल जमाव होने से जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है।

बड़वानी जिले में अतिवृष्टि होने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि जिला कलेक्टर द्वारा आदेशित किया गया है कि जिले के विद्यालयों एवं विद्यालय पहुंच मार्ग पर जल जमाव होने एवं मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सी. बी.एस.ई./आई.सी.एस.ई. / माध्यमिक शिक्षा मण्डल एवं समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 16.09.2023 को जिले में कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। हालांकि पत्र में यह स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि यह आदेश केवल छात्रों के लिए है, साथ ही विद्यालयीन शिक्षकों को समय पर शाला में उपस्थित रहने के लिए भी इसी पत्र में निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!