Katni News : जन आशीर्वाद यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के काम गिनाए

मध्यप्रदेश में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा विजयराघवगढ़ विधानसभा के बिरुहली रिसॉर्ट से शुरू होकर विभिन्न ग्रामों से होते हुए बरही नगर परिषद पहुंची, जहां सभा मंच को संबोधित करते हुए यात्रा में मौजूद सतना सांसद गणेश सिंह सहित केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विधायक संजय पाठक के कार्यों की जमकर तारीफ करते दिखे। वहीं, लोगो से आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में वोट करते हुए प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार खड़ा करने की मांग करते नजर आए।

एक तरफ प्रधानमंत्री की विकास यात्रा बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा जनता के बीच पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं और स्थानीय नेताओं के नेतृत्व में किए गए कार्यों का विवरण देते दिखाई दिए। जिसकी शुरुआत बरमानी ग्राम से शुरू होकर कुंआ, करोंदी कलां सहित आधा दर्जन ग्रामों से होते हुए बरही नगर परिषद् पहुंची। इस दौरान लोगों ने यात्रा का कलश जलाकर फूल माला से स्वागत किया। जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व करने सतना सांसद गणेश सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा के कटनी पहुंचे हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व सरकार को बेटियों और बहनों के सशक्तिकरण के लिए काम करने वाली सरकार बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई और उनकी शादी तक की चिंता करते हैं, इसके लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना शुरू से लेकर लाड़ली बहना योजना शुरू की है, जिसका लाभ प्रदेश की 1.30 करोड़ से अधिक बहनों को मिल रहा है, उनके खातों में हर माह राशि जमा हो रही है। वहीं, महिलाओं से आग्रह किया कि इन योजनाओं का लाभ हमारी बेटियों और बहनों को लगातार मिलता रहे इसके लिए आप बीजेपी को वोट देकर अपना आशीर्वाद दीजिए।

विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि भांजे भांजियों, लाड़ली बहनों, बुजुर्गों, किसानों सहित हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू कर सभी का जीवनस्तर उठाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। लोगों को बिजली कटौती से मुक्ति मिली, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बेहतर सड़कें मिली। इसीलिए आज जन आशीर्वाद यात्रा जहां भी जा रही है लाड़ली बहनों के साथ बुजुर्गों, किसानों और हर वर्ग के लोगों की भीड़ उसके स्वागत के लिए उमड़ रही है और विकास के इस सिलसिले को बनाए रखने के लिए भाजपा की सरकार बनना जरूरी है। विधायक संजय पाठक के उद्बोधन के बाद यात्रा बुजबुजा ग्राम होते हुए बड़वारा विधानसभा पहुंची जहां पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों गूंज के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा और सांसद गणेश सिंह का स्वागत किया गया। हालांकि बड़वारा विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शामिल होकर एक सभा संबोधित करना था, लेकिन तेज बारिश के चलते उनका बड़वारा दौरा रद्द हो गया।


Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!