आरोपी गिरफ्तार
उमरिया में ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस को दो बड़ी सफलता मिली है, जिसमें 17 वर्षीय बालिका को भोपाल से तो चार महीने पहले अपहृत हुई बालिका विदिशा में पुलिस को मिली है। 23 अगस्त को 17 वर्षीय बालिका के परिजनों ने थाना चंदिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटी सुबह 10 बजे स्कूल जाने का कहकर निकली थी।
जो घर वापस नहीं आई और सहेलियों, आस-पड़ोस और नात रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और बालिका की तलाश में जुट गई, जिसके बाद जान पहचान के लोगों से पूछताछ की गई। तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को बालिका भोपाल में मिली।
वहीं, चंदिया थाना का ही दूसरा मामला चार महीने पहले 19 अप्रैल का है। थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय बालिका 18 अप्रैल से लापता थी और परिजनों ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चलने पर चंदिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई और चंदिया पुलिस जांच में जुट गई।
जान पहचान के लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ, तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर अपहृत के होने की संभावित जगह पर तलाश करने के बाद पुलिस को बालिका विदिशा से मिली और आरोपी रूप सिंह कुशवाहा पिता अमोल सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम मानपुर थाना गुलाबगंज जिला विदिशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।