धरने पर बैठे ग्रामीण
सागर के देवरी विकासखंड की ग्राम पंचायत खमरिया के टपरिया टोला में निवास करने वाले ग्रामीण आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। टपरिया टोला में निवास करने वाली 30 परिवार के लोग सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क नहीं तो वोट नहीं।
ग्रामीण पिछले कई साल से गांव में सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उन्हें आश्वासन ही मिल रहा है। ग्रामीणों के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही देवरी विधायक हर्ष यादव की मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए।
विधायक का कहना है कि कई बार पत्र अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं, विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई छोटे-छोटे गांव हैं, जहां पर सड़क नहीं है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है इस सड़क न होने से बहुत परेशान हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, कोई अगर बीमार हो जाए तो इलाज नहीं हो पाता।
एसडीएम कार्यालय में सड़क की मांग को लेकर दिया था ज्ञापन
ग्राम पंचायत खमरिया के टपरिया टोला के लोगों ने पिछले दिनों एसडीएम कार्यालय में सड़क की मांग को लेकर ज्ञापन एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को दिया था, जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत खमरिया के टपरिया टोला में निवास करने वाले लोग आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। बारिश के दिनों में गांव से आवागमन बंद हो जाता है, जिससे बच्चे स्कूल भी नहीं पहुंच पाते हैं।
टपरिया टोला से खमरिया तक पहुंचने का मार्ग भी खराब स्थिति में है, जिससे खमरिया भी नहीं पहुंचा जा सकता है। सड़क की मांग करते हुए ज्ञापन दिया था, उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर तात्कालिक व्यवस्था नहीं की तो ग्रामीण आमरण अनशन करेंगे।