Ujjain News : 22 सितंबर को उज्जैन आएंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भक्त निवास और अन्नक्षेत्र का लोकार्पण करेंगे

Ujjain News: CM Shivraj will inaugurate Bhakt Niwas and Annakshetra on 22nd September

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 20 सितंबर को उज्जैन का प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित हो गया है। वे अब 22 सितंबर को आएंगे और महाकाल मंदिर मार्ग पर बनने वाले भक्त निवास प्रोजेक्ट का भूमिपूजन कर 11 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मेघदूत वन पार्किंग का लोकार्पण करेंगे।

सीएम की सभा की तैयारियों में जुटे प्रशासन को मंगलवार सुबह खबर मिली कि सीएम चौहान 20 सितंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम में नहीं आ सकेंगे। वे अब 22 सितंबर को आएंगे। सूत्रों के अनुसार सीएम ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण 21 सितंबर को करेंगे। इसकी तैयारियों पर उनका फोकस अधिक होने से उज्जैन के कार्यक्रम को भी बदला गया है। सीएम के हाथों से महाकाल मंदिर के नए अन्नक्षेत्र भवन का लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इसके लिए भवन तैयार हो गया है और भोजन बनाने वाली मशीनों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया अन्नक्षेत्र के लिए चार करोड़ रुपये लागत की अत्याधुनिक मशीनें लाई गईं हैं। इनको अन्नक्षेत्र में स्थापित करने का काम चल रहा है। संभावना है कि अन्नक्षेत्र का लोकार्पण कुछ दिन आगे बढ़ा दिया जाए।

सीएम चौहान 22 सितंबर को ही देवास रोड स्थित महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे। यह भवन चार करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। कार्यक्रम बिड़ला भवन परिसर में आयोजित करने की तैयारी की गई है, लेकिन संभावना है कि सीएम महाकाल भक्त निवास एक ही जगह से ऑनलाइन सभी लोकार्पण एक साथ कर सकते हैं। महाकाल भक्त निवास के भूमिपूजन स्थल जाने की संभावना है। दूसरे चरण में शोधपीठ भवन की पहली मंजिल पर आठ करोड़ रुपयों की लागत से भवन बनाने की तैयारी भी है। इसमें विक्रमादित्य काल के सिक्कों की प्रदर्शनी और ऋषियों पर केंद्रित प्रदर्शनी और संग्रहालय रहेंगे। सीएम मेघदूत वन पार्किंग और महाकाल अन्नक्षेत्र का लोकार्पण करेंगे तथा फेसिलिटी सेंटर थ्री के निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!