ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड इन दिनों आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. हेड जिस खूबसूरती से बैटिंग करते हैं, वैसे ही उनकी वाइफ जेसिका डेविस भी बेहद खूबसूरत हैं.
जेसिका अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. वाइफ जेसिका ट्रेविस हेड के लिए लकी चार्म भी हैं.
जेसिका एक मॉडल और आंत्रपेन्योर हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी और राजधानी कैनबरा में उनके रेस्तरां हैं. जेसिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
जेसिका को इंस्टाग्राम पर एक लाख से भी ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं. हेड और जेसिका ने अप्रैल, 2023 में शादी की थी. शादी के करीब दो महीनों बाद ही ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी, जिसके फाइनल में ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
इसके बाद भारतीय सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड 2023 के फाइनल में ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी.
बता दें कि जेसिका और ट्रेविस हेड ने शादी से पहले एक दूसरो को लंबे वक़्त डेट किया था, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.