
माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में राष्ट्र के गौरव भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22 जनवरी 24 को अयोध्या धाम में किया जा रहा है इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें तृतीय दिवस भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं डॉ अनिता साहू के निर्देशन में किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वास्तिक रावत बीएससी प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान सौरभ प्रजापति बीए तृतीय वर्ष, तथा तृतीय स्थान सुहानी राजपूत बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया । निर्णायक की भूमिका में डॉ कविता दुबे, डॉ सुमन अवस्थी तथा श्री पंकज बैरवा उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उपस्थित भाषण प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले समस्त प्रतिभागियों को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे द्वारा भाषण प्रतियोगिता के विषय राम राज्य की अवधारणा पर दोहे एवं चौपाइयों के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिता साहू एवं कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं के प्रति आभार प्रो आर एस पटेल ने व्यक्त किया।