सिवनी की लेडी टीचर ने स्कूल में कहे अपशब्द, अधिकारियों से शिकायत के दौरान रो पड़ीं

Seoni Lady Teacher Abusive Words In School, Weeped During Complaint To Officials

सिवनी में रोते-रोते शिक्षिका ने की अफसरों से शिकायत।

सिवनी में विद्या का मंदिर शर्मिंदा हुआ है। हायर सेकंडरी स्कूल में एक शिक्षिका के लिए कुछ लोगों ने अश्लील और असभ्य भाषा का प्रयोग किया और उसे क्लास में लिख दिया। मामले की शिकायत अफसरों से करते-करते महिला शिक्षक रो पड़ी। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला सिवनी जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल गोसाई खमरिया का है। शुक्रवार सुबह जब स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक जब क्लास में पहुंची तो वहां उनके एवं उनकी साथी महिला शिक्षक के बारे में अश्लील एवं गंदे शब्द लिख रखे थे। इसकी शिकायत महिला शिक्षकों ने प्रिंसिपल को की तो वह बोल गए कि आप खुद देख लीजिए मामले को। जांच कर लीजिए। प्रिंसिपल की बेपरवाही से महिला शिक्षक नाराज हैं। उन्होंने मीडिया को बुलाकर अपनी परेशानी बताई। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। शिक्षा विभाग के सहायक आयुक्त को शिकायत करते समय तो महिला शिक्षक फफक-फफककर रो पड़ी। सहायक आयुक्त ने लखनादौन विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है।

प्रिंसिपल पर गायब रहने का आरोप

स्कूल में इससे पहले भी छात्राओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल होता रहा है। स्कूल में टॉयलेट नहीं है। इस वजह से छात्राओं को भी खुले में जाना पड़ता है। अभिभावकों का आरोप है कि प्रिंसिपल अक्सर स्कूल से गायब रहते हैं। स्कूल में सुबह शराब की बोतलें मिलती हैं। यह स्कूल शराबियों का जमावड़ा बन गया है। पीड़ित महिला शिक्षकों के साथ पहले भी ऐसा हुआ है। इसके बाद भी प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!