सांकेतिक तस्वीर
स्टार्ट कूलर में अधेड़ को पानी डालना काफी महंगा पड़ गया। कूलर में अधेड़ पानी डाल रहा था, पानी डालते समय उसे करंट लग गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी की है।
जानकारी के अनुसार, जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी 50 वर्षीय भीखू राव गर्मी से राहत पाने के लिए कमरे में रखे कूलर में पानी डाल रहे थे। इसी दौरान कूलर में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आने से ग्रामीण भीखू की मौत हो गई। जब बड़ी देर तक भीखू की घर के लोगों को कोई आहट नहीं मिली तो परिजन कमरे में जाकर देखे तो भीखू कूलर के करंट की चपेट में आने से अचेत पड़ा था, जिसे सावधानी पूर्वक परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची अमलाई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि कूलर में पानी डालते वक्त करंट लगा है, जिससे उसकी मौत हुई है। मामले पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।