Damoh News: मां ने दो बेटियों के साथ खाया जहर, चार माह की मासूम की मौत

 

Damoh News Mother consumed poison along with two daughters four-month-old innocent died

जिला अस्पताल में इलाजरत मां बेटी

दमोह जिले में देहात थाना क्षेत्र के राजनगर के पास टपरिया गांव निवासी एक महिला ने बुधवार सुबह अपनी दो बेटियों को जहर खिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। गंभीर हालत में तीनों को परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चार महीने की मासूम ने दम तोड़ दिया। 25 वर्षीय महिला रुक्मणी यादव और उसकी दो साल की बेटी जिज्ञासा को प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी हालत नाजुक थी, इसलिए दोनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।

 

तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे महिला के जेठ आशीष यादव ने बताया कि पता नहीं किस कारण से उनकी बहू ने जहर खाया है। मेरा छोटा भाई मनीष उस समय खेत में काम कर रहा था परिवार के बाकी लोग भी अपने-अपने काम में व्यस्त थे। अचानक खबर मिली तो जाकर देखा कि बहु रुक्मण ने जहर खा लिया है और उल्टियां कर रही है। बच्चों की हालत भी ठीक नहीं थी। इसलिए सभी को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे।

 

घटना की खबर मिलने के बाद सीएसपी अभिषेक तिवारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिवार के लोगों से जानकारी जुटाई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने इस तरह का जानलेवा कदम क्यों उठाया है। ड्यूटी डाक्टर मनीष सराफ ने बताया कि मां और उसकी दो बेटियों को जहर का सेवन करने पर जिला अस्पताल लाया गया था। जहां एक बच्ची की मौत हो गई और मां-बेटी को जबलपुर रेफर किया गया। परिवार के लोगों ने घरेलू विवाद का कारण बताया है।

देनवापोस्ट की खबरें आपको कैसी लगती हैं? google  my business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने  केे  लिए इसी लिंक पर क्लिक करेंं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!