OnePlus 12R का Sunset Dune कलर वेरिएंट स्पेसिफिकेशंस के मामले में संभवत: कोई बदलाव लेकर नहीं आएगा। OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस नीचे दिए जा रहे हैं।
OnePlus 12R में 6.78 इंच का कर्व्ड-एज AMOLED डिस्प्ले है। इस पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक दी गई है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित ऑक्सीजनओएस पर काम करता है। कंपनी इसके साथ तीन एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देती है। OnePlus 12R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इसमें दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर, IR ब्लास्टर, NFC और IP65 रेटिंग भी दी गई है। फोन में 5,500mAh की बैटरी है जिसके साथ 100W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।