September 2023 Festivals Vrat Tyohar : सितम्बर व्रत त्यौहार गणेश चतुर्थी, कजरी तीज, श्राद्ध कब है जाने !

September 2023 Vrat Tyohar: हिंदू पंचाग में भाद्रपद मास का बहुत महत्व है. भाद्रपद मास को भादो भी कहा जाता है. इस मास में भगवान श्री गणेश और श्री कृष्ण जी की उपासना की जाती है. हिंदू कलेंडर के अनुसार भाद्रपद का महीना छठा महीना होता है. जानते हैं इस महीने की शुरुआत कब से हो रही है. साथ ही जानेंगे इस महीने में पड़ने वाले प्रमुख त्योहार.

भाद्रपद मास या भादो का महीना सावन के बाद आता है. इस पवित्र मास में श्री गणेश और श्री कृष्ण की उपासना करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. साल 2023 में भाद्रपद मास की शुरुआत 1 सिंतबर 2023, शुक्रवार के दिन से हो रही है. इस माह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmasthami), हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), राधा अष्टमी (Radha Asthami),अनंत चतुर्दशी, कजरी तीज, भाद्रपद अमावस्या जैसे  महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत पड़ेंगे. आइये विस्तार से जानते हैं इस माह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार.

सिंतबर में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहार (September Important Vrat & Festivals)

2 सिंतबर 2023- कजरी तीज
3 सिंतबर 2023- संकष्टी चतुर्थी
7 सिंतबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी
10 सिंतबर 2023- अजा एकादशी
12 सिंतबर 2023- प्रदोष व्रत
13 सिंतबर 2023- मासिक शिवरात्रि
14 सिंतबर 2023- भाद्रपद अमावस्या
18 सिंतबर 2023- हरितालिका तीज
19 सिंतबर 2023- गणेश चतुर्थी
25 सिंतबर 2023- परिवर्तिनी एकादशी
27 सिंतबर 2023- प्रदोष व्रत
28 सिंतबर 2023- अनंत चतुर्दशी
29 सिंतबर 2023- भाद्रपद पूर्णिमा व्रत

श्रावण मास 31 अगस्त, 2023 गुरुवार के दिन समाप्त हो जाएगा. 1 सिंतबर 2023, शुक्रवार से भाद्रपद मास प्रतिपदा तिथि के साथ आरंभ हो जाएगा. इस मास में पड़ने वाले प्रमुख पर्व.

गणेश चतुर्थी 2023
साल 2023 में गणेश उत्सव शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से आरंभ हो जाएगा है. गणेश उत्सव के दौरान 10 दिनों तक गणेश जी की मूर्ति को घर में विराजमान किया जाता है और पूरे विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना की जाती है.

पितृपक्ष 2023
29 सिंतबर 2023 से पितृपक्ष की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान पितरों का श्राद्ध किया जाता है, ऐसी मान्याता है कि पितृपक्ष के दौरान पितृ धरती पर आते और अपने परिवार वालों को आशीर्वाद देते हैं. पितृपक्ष में पिंडदान करना बहुत लाभकारी माना गया है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Devnapost.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!