Chhindwara News : CM के रोड शो में पांढुर्णा प्रत्याशी का विरोध, भाजपाइयों ने बाहरी नहीं चलेगा के पोस्टर लहराए

Chhindwara: Opposition to Pandhurna bjp candidate in CM roadshow BJP workers waved posters

पांढुर्णा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

पांढुर्णा विधानसभा में भाजपा के द्वारा प्रकाश उईके को प्रत्याशी बना तो दिया गया है, लेकिन यहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं की नाराजगी थमती नजर नहीं आ रही है। पांढुर्णा में प्रकाश उईके को बाहरी प्रत्याशी बताकर भाजपा कार्यकर्ता लगातार उनका विरोध कर रहे है। गुरुवार को भी छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान प्रकाश उईके का विरोध किया। दरअसल उनके हाथों में बैनर पोस्टर भी थे, जिसमें यह लिखा था कि बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा।

सीएम के रोड शो के दौरान विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि यहां पर जो प्रत्याशी घोषित किए गए हैं वह बाहरी हैं, ऐसे में बाहरी प्रत्याशी को विधानसभा चुनाव का चेहरा बनाना एक लिहाज से गलत है। आने वाले समय में यहां पर विरोध बढ़ सकता है।

प्रभारी मंत्री के सामने भी हुआ था विरोध

गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री कमल पटेल के सामने भी प्रत्याशी का विरोध किया गया था, ऐसे में प्रभारी मंत्री ने किसी भी तरह के विरोध से इनकार किया था, ऐसे में अब दोबारा यह विरोध होना इस बात को बल दे रहा है कि कहीं ना कहीं प्रत्याशी का विरोध हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!