सात डंपर पकड़ाए
सीहोर के नर्मदा घाटों पर नर्मदा रेत का अवैध उत्खनन कर उसका अवैध उत्खनन करने वालों का दिन का चेन और रातों की नींद गायब हो चुकी है। प्रतिदिन नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन कर उसका अवैध परिवहन डंपरों के माध्यम से करने वाले अवैध उत्खननकर्ताओंं के खिलाफ लगातार कार्रवाई रेत से भरे डंपर तो पकड़ ही रहा हैं।
वहीं, नर्मदा घाटों पर उत्खनन करने वाली जेसीबी और पोकलीन मशीनों को जब्त करने में भी नहीं चूक रहा है। खनिज विभाग ने सात ओवर लोडेड डंपरों को जब्त किया है। इसके साथ ही जनवरी महीने में करीब आधा सैकड़ा डंपरों को जब्त किया जा चुका है।
जिले के खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई से रेत के अवैध कारोबार में लगे खनिज माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। उनकी तमाम कोशिशों के बाद भी खनिज विभाग की कार्रवाई रूकने का नाम नही ले रही हैं। खनिज विभाग का अमला पूरी सतर्कता के साथ नर्मदा घाटों से बिना रायल्टी और बिना अनुमति के क्षमता से अधिक रेत भरकर निकलने वाले डंपरों की सतत चेकिंग करते हुए अवैध अवैध रेत परिवहन करने वाले और रायल्टी से अधिक रेत भरकर निकलने वाले ओवर लोड डंपरों को पकड़कर थानों में खड़ा कर रही है। वहीं, डंपर मालिकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई भी कर रही हैं। विभागीय कार्रवाई से नर्मदा घाटों पर अवैध उत्खनन और परिवहन पर अंकुश भी लग रहा है।
राजस्व मंत्री और कलेक्टर के सख्त निर्देश
नर्मदा नदी पर अवैध रेत का उत्खनन की लगातार शिकायतों के चलते राजस्व मंत्री ने विशेष रूप से कार्रवाई करने निर्दश दिए गए थे। इसके साथ ही जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन और सख्त निर्देशों के चलते खनिज विभाग का अमला राजस्व अधिकारी और पुलिस बल के सहयोग से अवैध उत्खनन और उसके अवैध परिवहन के खिलाफ मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहा है।
सोमवार को खनिज विभाग ने सात डंपरों को जब्त किया गया। जनवरी महीने में ही खनिज अमले ने 50 से अधिक रेत से भरे डंपर पकड़कर कार्रवाई की है। खनिज माफियाओं के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। खनिज अधिकारी राजेन्द्र परमार ने बताया कि नर्मदा घाटों के अलावा जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ विभाग कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा। पिछले दिनों खनिज विभाग न पार्वती नदी से रेत बजरी निकालकर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रालियों को पकड़ा था, इसके अलावा पार्वती नदी से अवैध खनन कर पत्थर निकालने वाले खनिज माफिया पर भी कार्रवाई की गई है।