स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह
प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और शिक्षकों से भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने बेहद सरल और मजेदार अंदाज में बच्चों के हर एक सवाल का जबाव दिया। उन्होंने कहा कि कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जाए। टाइम मैनेजमेंट कैसे हो, मोबाइल के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाए। इन सभी सवालों का जवाब प्रधानमंत्री ने दिया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने यह भी बताया कि वो कैसे इतने पॉजिटिव रहते हैं और प्रधानमंत्री के रूप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं।
नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम् में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के जनजातीय विद्यार्थी भी शामिल हुए। जनजातीय कार्य विभाग के अधीन बावड़ियाकला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) के 10 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। कक्षा 11वीं के 8 और कक्षा 9वीं के 2 विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा में शामिल होकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन से टिप्स लिए। जनजातीय कार्य विभाग के अपरआयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह ने इन विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इन विद्यार्थियों ने भारत मंडपम् में आयोजित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।