Mp News : पीएम मोदी सर की क्लास, बच्चों को परीक्षा से पहले तनाव मुक्त रहने का दिया मंत्र

MP News: PM Modi sir's class, gave mantra to children to remain stress free before exams.

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के सातवें संस्करण में बच्चों को बेहतर प्रदर्शन से लेकर बेहतर नागरिक बनने के टिप्स बताए। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भोपाल के उत्कृष्ट स्कूल में किया गया। यहां पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री राव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अच्छे होते हैं। छात्रों को तनाव मुक्ति के उपाय भी पता चलते हैं। विद्यार्थियों को पीएम मोदी का प्रेरणादायी उदबोधन भी सुनने को मिला। साथ ही वे किस तरह से बेहतर प्रदर्शन परीक्षाओं में कर सकते हैं, इस मंत्र को भी जाना।

प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता और शिक्षकों से भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने बेहद सरल और मजेदार अंदाज में बच्चों के हर एक सवाल का जबाव दिया। उन्होंने कहा कि कैसे बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जाए। टाइम मैनेजमेंट कैसे हो, मोबाइल के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाए। इन सभी सवालों का जवाब प्रधानमंत्री ने दिया। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने यह भी बताया कि वो कैसे इतने पॉजिटिव रहते हैं और प्रधानमंत्री के रूप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम् में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के जनजातीय विद्यार्थी भी शामिल हुए। जनजातीय कार्य विभाग के अधीन बावड़ियाकला स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (ई.एम.आर.एस.) के 10 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की। कक्षा 11वीं के 8 और कक्षा 9वीं के 2 विद्यार्थियों ने परीक्षा पे चर्चा में शामिल होकर प्रधानमंत्री के उद्बोधन से टिप्स लिए। जनजातीय कार्य विभाग के अपरआयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह ने इन विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इन विद्यार्थियों ने भारत मंडपम् में आयोजित विशेष प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!