Sehore News : जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना ने सूखा राहत पैकेज की मांग की, बोले- किसानों के बिजली बिल, कर्ज माफ हो

Sehore: District Panchayat member Shashank Saxena demanded drought relief package

शशांक सक्सेना ने सूखा राहत पैकेज की मांग की
– फोटो : सोशल मीडिया

सीहोर जिला सूखे की मार झेल रहा है। वर्षा न होने से खरीफ फसलों पर संकट मंडरा रहा है। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने जिले को सूखा प्रभावित घोषित किए जाने की मांग उठाई है। सक्सेना ने प्रदेश सरकार से मांग कर कहा कि क्षेत्र में बारिश न होने के कारण सोयाबीन फसल बर्बादी की कगार पर है। जिले की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। नदी, कुएं, तालाब, पोखर, नहर किसानों के खेत सूखे पड़े हैं। खेती के अलावा किसानों के पास आय का कोई जरिया नहीं होता इसलिए जिला को सूखा प्रभावित घोषित कर विशेष राहत पैकेज दिया जाना चाहिए। जिससे किसानों को राहत मिले।

उन्होंने कहा कि किसानों के सारे कर्ज माफ होने चाहिए। खेती पर किसान निर्भर होता है अब फसल बिगड़ने पर सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि किसान को आर्थिक सहायता प्रदान करे। बिजली कंपनी किसानों से सख्ती से बिलों की वसूली करती है, यह नहीं होना चाहिए। क्षेत्र के किसानों के बिजली बिल माफ होना चाहिए। साथ ही खेती के लिए बैंक से लिए गए ऋण भी माफ होना चाहिए। किसान इस देश की रीढ़ है, आज वह संकट में हैं। इस विषम परिस्थिति में सरकार किसानों को इस संकट से उबारे। फसलों के लिए उचित मुआवजा मिलना चाहिए। मांग उठाई है कि जिले को सूखा राहत पैकेज मिलना चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!