सीहोर में करीब दस लाख रुपए की विदेशी शराब पर रोड रोलर चला तो पूरे क्षेत्र में पटाखे फूटने की आवाज काफी देर तक आती रही। यह कार्रवाई पुलिस ने जावर थाना परिसर में की गई। इस दौरान करीब दस लाख की अंग्रेजी शराब नष्ट कर दी गई। दरअसल, पुलिस ने ये 565 पेटियां शराब करीब 15 साल पहले 2008 में मेहतवाड़ा के पास से एक वाहन से अवैध रूप से ले जाते हुए जब्त की थी। जिसे अब जाकर नष्ट किया गया। शराब की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है।
जानकारी के अनुसार 2008 में थाना जावर पुलिस ने मेहतवाड़ा के पास बीलपान रोड से एक वाहन से अवैध रूप से ले जाई जा रही विदेशी शराब की 565 पेटियां जब्त की थीं। इनमें हैरिटेज व्हिस्की, ब्लू लेबल और पावर 5000 बीयर जैसी ब्रांड की 4916 लीटर शराब शामिल थी। मामले में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय में चालान भी पेश किया गया था। गुरुवार को जिले के जावर थाना पुलिस ने 15 साल पहले जब्त की गई 565 पेटी अवैध विदेशी शराब को विधिवत रूप से नष्ट किया। यह कार्रवाई पंचायतनामा बनाकर जावर थाना परिसर में की गई। थाने में अवैध शराब पर रोड रोलर चलने पर काफी देर तक पटाखे जैसी आवाज आने से अनेक लोग थाने से आवाज आने का कारण जानने भी पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि यहां अवैध शराब का नष्टीकरण का कार्य चल रहा है।
कोविड के चलते टल गया था नष्टीकरण
शराब नष्ट करने के लिए 2020 में दंडाधिकारी के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी, लेकिन कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते उस समय नष्टीकरण की कार्रवाई संभव नहीं हो सकी थी। बाद में थाना प्रभारी जावर ने फिर से प्रक्रिया शुरू कर टीम का गठन कराया। इसके बाद गुरुवार को समिति की निगरानी में जावर थाने में शराब को पंचायतनामा के तहत नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शराब की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई गई है।