Sagar News : सागर का देवरी युवाओं को स्मैक की लत लगाने का सप्लाई सेंटर बना

सागर जिले का देवरी विधानसभा क्षेत्र अब स्मैक के बढ़ते कारोबार और इसके नशे से युवाओं की बर्बादी को लेकर सुर्खियों में है। क्षेत्र में लगभग 500 युवा स्मैक की लत के शिकार हो चुके हैं। धीरे-धीरे यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यह क्षेत्र अब नशे के नेटवर्क का हब बनता जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, महिलाओं के जरिए और घरों से सीधे नशे की पुड़िया उपलब्ध कराई जा रही है। क्षेत्र का बेलढाना गांव इस नेटवर्क का स्टॉक सेंटर बन चुका है। इस जहर का कारोबार करने वाले इतने शातिर हैं कि वह बाइक पर महिला को साथ बैठाकर नशे के आदी युवाओं को पुड़िया पहुंचा रहे हैं ताकि पुलिस की नजर न पड़े।

राजस्थान बॉर्डर से आती है स्मैक

सूत्र बताते हैं कि प्रदेश के राजगढ़-ब्यावरा से स्मैक की खेप गुना, अशोकनगर, रायसेन होते हुए देवरी तक पहुंच रही है। यहां से केसली, गौरझामर और सागर के हिस्सों में इसकी सप्लाई हो रही है। तीन महीने पहले सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने सिगरेट की डिब्बी में छिपाकर स्मैक बेचते दो तस्करों को पकड़ा था, जिनमें एक देवरी का था।

नौजवान हो रहे नशे के शिकार

देवरी नगर के रेस्ट हाउस, सिविल लाइन, केसली और आसपास के इलाकों में 17 से 20 वर्ष की उम्र के युवा इस नशे के चपेट में हैं। एक बार लत लगने पर वे अपराध की ओर बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में बस स्टैंड पर एक युवक की निर्मम हत्या इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है। विधायक बृजबिहारी पटेरिया ने कहा कि स्मैक का कारोबार समाज के लिए खतरा है, पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने चेताया कि खुलेआम नशे के सामान बिक रहे हैं, जिससे अराजकता फैल रही है। टीआई मीनेश भदौरिया ने माना कि स्मैक की मात्रा कम होने से पकड़ना मुश्किल है, लेकिन पुलिस लगातार मुखबिर तंत्र के जरिए काम कर रही है।

पुलिस थाना देवरी

इन पुड़ियाओं में बिक रहा नशीला पदार्थ

पुलिस थाना देवरी

इन पुड़ियाओं में बिक रहा नशीला पदार्थ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!