खेत में बनी पानी की डबरी।
सागर जिले की खुरई तहसील के बघोरा गांव में सिलार नदी के रेलवे पुल के पास अपने दो दोस्तों के साथ एक खेत में बनी डबरी में नहाने गए 10 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई।
मृतक बच्चे का नाम शिव उर्फ शिशुपाल पिता मालिक सिंह घोषी (10) निवासी बघोरा है। मृतक सिलार नदी के रेलवे पुल के पास स्थित एक खेत में बनी डबरी में अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। नहाते समय वह पानी में डूब गया। साथ वाले बच्चों ने उसे डूबता देखा तो वे घबरा कर भाग गए और डर के कारण बच्चों ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।
मृतक बच्चे के पिता मालिक सिंह घोषी ने बताया काफी देर तक बच्चा नहीं दिखा तो वह उसकी तलाश करते हुए खेत के पास पहुंचे। वहां उन्हें बच्चे का शव डबरी के पानी में उतराता मिला। उन्होंने इसकी सूचना खुरई देहात थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी धनेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खुरई भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया।