Jabalpur News: शराब के नशे में कार पर किया पथराव, वृद्धा की मौत

Crime News Demo

जबलपुर के घमापुर थानान्तर्गत जीसीएफ रोड में गत रात तीन बजे शराब के नशे में युवकों ने सड़क से गुजर रही कार पर पत्थर से हमला कर दिया। कार के शीशे खुले होने के कारण पत्थर कार की पिछली सीट पर बैठी वृद्ध महिला के सिर पर लग गया। महिला को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए अस्पताल ने जाया गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

घमापुर थाना प्रभारी सतीश कुमार अंधवार के अनुसार दुर्गा नगर ग्वारीघाट क्षेत्र में रहने वाली विराज दुबे (66) शासकीय अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद से 2020 में सेवानिवृत्त हुई थी। उनके कोई बच्चे नहीं थी और पति पंकज दुबे की मौत 2014 में हो गई थी। इसके कारण वे अपने भाई भाई के बेटे दीपांशु शुक्ला को अपने साथ रखती थीं। डिंडौरी में जमीन होने के कारण वे दीपांशु तथा बहन के साथ डिंडौरी गई हुई थी। दीपांशु का रविवार को ऑल इंडिया बार एग्जाम की परीक्षा थी। तीनों कार में सवार होकर रात 11 बजे डिंडौरी से रवाना हुए थे। कार में एसी नहीं होने के कारण उन्होंने कांच खोल रखे थे। कार दीपांशु चला था और बगल में छोटी बुआ तथा पीछे बड़ी बुआ विराज बैठी हुई थीं। रात तीन बजे के लगभग केन्द्रीय विद्यालय जीएसएफ के समीप पहुंच तभी अज्ञात शराबियों ने कार पर पथराव कर दिया। कार के पीछे बैठी वृद्ध महिला सिर में पत्थर लगने के कारण बेहोश हो गईं। भतीजा उन्हें उपचार के लिए नेपियर टाउन स्थित ओमेगा अस्पताल ले गया। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।

अस्पताल प्रबंधन ने थमा दिया 35 हजार का बिल

अस्पताल में आईसीयू में डॉक्टरों ने महिला के सिर में पट्टी करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा 35 हजार का बिल थमा दिया गया। परिजनों ने किए गए इलाज के संबंध में जानकारी चाही तो प्रबंधन का कहना था कि बिल अदा करने के बाद ही शव देंगे। जिस पर एकत्र हुए परिजनों से लेकर रिश्तेदारों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। खबर मिलते ही घमापुर व ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!