Ahmed Shehzad On Virat Kohli: पाकिस्तान के बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद एक वक़्त पर पाकिस्तान टीम के फ्यूचर माने जा रहे थे. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था. लेकिन धीरे-धीरे वे खराब फॉर्म और इंजरी की गिरफ्त में आते चले गए और टीम से दूर हो गए. वहीं अब, अहमद शहज़ाद ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.
शहज़ाद ने कहा कि विराट कोहली ने हमेशा उनकी मदद की है. पाकिस्तानी बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद ने यूट्यूब चैनल ‘नादिर अली’ पर बात करते हुए कहा, “विराट कोहली बहुत दयालु हैं, वह हमेशा किसी भी मदद के लिए मेरे साथ रहे हैं, वह बहुत विनम्र हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.”
शहज़ाद ने विराट कोहली की बल्लेबाज़ी को लेकर भी बात की. शहज़ाद ने कहा, “कोहली भारत को टेस्ट क्रिकेट में नई ऊंचाइयों पर लेकर गए. मैंने किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं देखा जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को इतनी जल्दी स्थापित किया हो. मुझे लगता है कि विराट का बेस्ट आना अभी बाकी है.”
शुरुआती दौर में कोहली से होती थी शहज़ाद की तुलना
अहमद शहज़ाद ने 2009 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. शहज़ाद ने अपने शुरुआती करियर में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी के चलते शहज़ाद की अक्सर विराट कोहली से तुलना की जाती है. इसके अलावा बियर्ड (दाढ़ी) लुके के चलते भी शहज़ाद की कोहली से तुलना की जाती थी.
ऐसा रहा शहज़ाद का अंतर्राष्ट्रीय करियर
2009 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अहमद शहज़ाद लंबे वक़्त से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर हैं. वे पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. शहज़ाद ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2019 में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में खेला था.
गौरतलब है कि शहज़ाद अब तक 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 40.19 की औसत से 982, वनडे में 32.56 की औसत से 2605 और टी20 इंटरनेशनल में 25.80 की औसत एवं 114.74 के स्ट्राइक रेट से 1471 रन बनाए हैं.