OnePlus Nord 3 5G लाइव शॉट्स 16GB ram डाइमेंसिटी 9000 के साथ ऑनलाइन

OnePlus Nord 3 5G चाइनीज स्मार्टफोन मेकर की ओर से अगला मोबाइल डिवाइस बताया जा रहा है। यह फोन पिछले कई दिनों से चर्चा  में बना हुआ है। कंपनी की पॉपुलर नॉर्ड सीरीज में यह Nord 2 के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा सकता है। लेटेस्ट अपडेट में फोन की लाइव इमेज सामने आई हैं। साथ ही इसके कई महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशन भी पता चले हैं। आइए आपको बताते हैं पूरी जानकारी।

OnePlus Nord 3 5G फोन को लेकर पिछले कई हफ्तों से लीक सामने आ रहे हैं। फोन का कोडनेम Vitamin बताया गया है। इसके यूरोप और भारतीय मॉडल नम्बर भी रिपोर्ट्स में सामने आ चुके हैं। यूरोपियन मार्केट के लिए इसका मॉडल नम्बर CPH2493 बताया गया है। जबकि भारतीय मार्केट के लिए इसका मॉडल नम्बर CPH2491 बताया गया है। अब जो लाइव इमेज सामने आई हैं, वे यूरोपियन मॉडल की बताई गई हैं। चीन के एक टिप्स्टर MlgmXyysd (@realMlgmXyysd) ने इसके लाइव फोटो Twitter पर शेयर किए हैं।

टिप्स्टर ने यहां OnePlus Nord 3 के स्पेसिफिकेशन भी लिस्ट किए हैं। जिसके मुताबिक इसमें 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले होगा। इसका रिजॉल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल बताया गया है। साथ ही यह Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस होगा। डिवाइस में 5000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन में 16GB रैम और 12 जीबी वर्चुअल रैम देखने को मिल सकती है। ऑनबोर्ड यह 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।

OnePlus Nord 3 फोन Android 13 पर बेस्‍ड ऑक्सीजन OS 13 की स्किन के साथ आ सकता है। इसके कैमरा स्पेसिफिकेशन देखें, जो अभी तक सामने आए हैं, तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का एक और कैमरा बैक साइड में दिया जा सकता है यानी यह ट्रिपल रियर कैमरा फोन होगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो पंच होल के अंदर होगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। फोन में आईआर सेंसर और अलर्ट स्लाइडर भी दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!