Narmadapuram : फिजियोथैैरेपिस्ट की कार को ट्रक ने सौ मीटर घसीटा, कंधे कोहनी में चोट

मेकलसुतामार्ट के सामने की घटना ड्राइवर पर मामला दर्ज

Makhan nagar : नर्मदा अपना अस्पताल में कार्यरत फिजियोथैैरेपिस्ट डॉ ब्रजेश कुमार यादव की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की ट्रक उसे करीब सो मीटर तक घसीट कर ले गया। इस हादसे में डॉक्टर बाल बाल बचे। माखननगर के बज्जरवाड़ा निवासी डॉ ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि वह 30 अगस्त को नर्मदापुरम से ग्राम आंखमउ ससुराल पारिवारिक कार्यक्रम मे जा रहे थें। तभी माखननगर में मेकलसुता मार्ट के सामने ट्रक एमपी 33 एच 6750 के चालक ने उनकी कार एमपी 04 सी डब्लू 2263 का टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी। ट्रक उनकी कार को करीब सौे मीटर घसीटते हुए ले गया। डॉ ब्रजेश के दाहिने हांथ, कंधे, कोहनी एवं सिर पर चोट आई है। वहा आसपास खड़े लोगो ने डॉ ब्रजेश कोे कार से निकाला। उसके बाद ट्रक चालक मकबूल खान निवासी माखननगर के खिलाफ थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!