नर्मदापुरम/दीपक शर्मा : मतगणना की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की धडकऩ तेज होती जा रही है। कई प्रत्याशी जीत-हार के बीच कयासबाजी में जुटे हैं तो कई को जमानत जब्त होने की चिंता सता रही है।
पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम प्रत्याशियों की धडकऩ बढ़ाने की मुख्य वजह बन रहे हैं। पिछले चुनाव में 54 प्रत्याशियों में से 38 को नोटा (इनमें से कोई नहीं) से भी कम मत मिले थे। पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम के मुताबिक सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र के 15 प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मत मिले थे। केवल भाजपा, कांग्रेस व बसपा के प्रत्याशी ने नोटा से अधिक मत प्राप्त किया था। इसी प्रकार होंशगाबाद विधानसभा क्षेत्र में 15 प्रत्याशियों में से 11 प्रत्याशी को नोटा से कम मत मिला था। सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों में से 10 प्रत्याशियों को नोटा से कम मत मिले थे वही पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशियों में से 6 प्रत्याशियों को नोटा से कम मत मिले थे। बता दें कि सिवनी मालवा में 3897, पिपरिया में 3842, होंशगाबाद में 1369 और सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में 2618 मत नोटा में मिले थे।
सिवनी मालवा विधानसभा क्षैत्र
● 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे
● 3897 मत नोटा में मिले थे
● 04 प्रत्याशियों को मिले अधिक वोट
● 11 प्रत्याशियों को मिल कम वोट
होंशगाबाद विधानसभा क्षैत्र
● 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे
● 1369 मत नोटा में मिले थे
● 04 प्रत्याशियों को मिले अधिक वोट
● 11 प्रत्याशियों को मिल कम वोट
सोहागपुर विधानसभा क्षैत्र
● 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे
● 2618 मत नोटा में मिले थे
● 04 प्रत्याशियों को मिले अधिक वोट
● 10 प्रत्याशियों को मिल कम वोट
पिपरिया विधानसभा क्षैत्र
● 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे
● 3842 मत नोटा में मिले थे
● 04 प्रत्याशियों को मिले अधिक वोट
● 6 प्रत्याशियों को मिल कम वोट