Makhannagar : माखननगर में नसीराबाद रोड पर समौन के पास बीती रात कार और डंपर के बीच हुई दर्दनाक भिड़त में एक पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा बीती रात करीब 11.30 मिनिट पर माखन नगर के समोन गाँव के समीप हुआ है। हादसे में एक अन्य साथी पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल है।
माखन नगर टीआई राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी जगदीप सिंह भाटिया और नरेंद्र भदोरिया बाबई थाने में पदस्थ है। बीती रात दोनो राउंड पर गए हुए थे। रेत का परिवहन कर रहे डंपर और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार चला रहे वीनेश कीर सहित कार में बैठे दोनो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल दोनो पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नर्मदापुरम के नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही टीआई के मुताबिक डंपर को जब्त कर थाने में खड़ा किया है।
नर्मदा अपना अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 12.15 बजे माखन नगर से दुर्घटना का केस आया है। दोनो पुलिसकर्मी जगदीप सिंह भाटिया और नरेंद्र भदौरिया को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान सुबह करीब 5.35 मिनिट पर जगदीप सिंह भाटिया की मौत हो गई है। वहीं घायल पुलिसकर्मी का इलाज आईसीयू में चल रहा है।