Narmadapuram : रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिस का संयुक्त निकला फ्लैग मार्च , कराया परिचय अभ्यास

Makhannagar : भारत सरकार के रैपिड एक्शन फोर्स (आर ए एफ) ए/107 बटालियन के 45 जवानों व स्थानीय पुलिस टीम ने रविवार को नगर के विभिन्न इलाकों की सड़कों पर फ्लैगमार्च निकाला । फोर्स के उप कमाण्डेंट एस क्यू अखतर जमाल ने बताया कि बटालियन की एक प्लाटून कमाण्डेंट जगदीश प्रसाद बलाई के आदेशानुसार 2 सितंबर से 8 सितंबर तक नर्मदापुरम जिले के सभी थानों में परिचय अभ्यास कराया जायेगा । इस रैपिड एक्शन फोर्स मैं 2 राजपत्रित अधिकारी, 10 अधिनस्थ अधिकारी व 33 सैनिक सहित कुल 45 जवान सामिल हैं । इस फोर्स का गठन दंगा या दंगों जैसी स्थिति से निपटने के लिए 7 अक्टूबर 1992 को किया गया । वर्तमान में यह फोर्स हिनोतिया रायसेन जिले में कानून व्यवस्था के लिए तैनात है । प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि रविवार को एसडीओपी चौधरी मदन मोहन समर, उप निरीक्षक हेमन्त निशोद सहित माखननगर पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च किया । इस फोर्स के सदस्यों द्वारा क्षेत्र का भौगोलिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक दलों , समाजसेवी संगठनों, जीवन रक्षक संस्थानों की जानकारी व मानचित्र वनाने के अलावा जनसंख्या, साक्षरता दर, आसामाजिक तत्वों , सामुदायिक दृष्टि से सम्वेदनशील, अति सम्वेदनशील इलाकों, बलबाईयों, दंगाईयों की सूची तैयार करेंगे । इसका मुख्य उद्देश्य सिविल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ सामंजस्य बनाकर विपरीत परिस्थितियों में कार्य करना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!