आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस लगातार अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ रही है। इन हथियार तस्करों से 12 अवैध हथियार और हथियार बनाने वाली मशीन औजार बरामद की है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि तस्करों के द्वारा अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालक की जा रही थी और यही से यह तस्कर अवैध हथियार बनाकर अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते थे। मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के द्वारा लगातार अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह और कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक संदेह व्यक्ति अवैध हथियार लेकर खड़ा हुआ है। पुलिस ने चारो तरफ से घेराबंदी कर उसे युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से 315 बोर का अवैध कट्टा बरामद हुआ, उसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा सामने आया।
पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि गोपियां का पुरा में अवैध कट्टों का निर्माण किया जाता है और वह खरीद कर लाया है। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घर के सामने एक युवा खड़ा हुआ था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके बाद जब उसके घर की तलाशी ली तो मौके से एक अधिया हाथ की बनी, 11 कट्टे, दो कट्टों की अधबनी बॉडी, दो 315 बोर के कट्टे की नाल, 120 राउंड 315 बोर के और अवैध हथियार बनाने की मशीन बरामद हुई। पुलिस ने सभी सामग्री को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।