Mp Politics : लोकसभा चुनाव से पहले लाभार्थी वोट बैंक को मजबूत करने में जुटी बीजेपी, जीत के लिए बनाई रणनीति

MP Politics: BJP busy in strengthening the beneficiary vote bank before Lok Sabha elections, strategy to win 2

भाजपा

देश में इसी साल मई जून में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसको ध्यान रखकर भाजपा ने अपनी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने और उसका प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। इसके लिए भाजपा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल रही है। इसमें कैंप लगा कर हितग्राहियों के फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। वहीं, रथ के माध्यम से केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। यात्रा प्रदेश के 40 प्रतिशत हिस्से को कवर कर चुकी है। यात्रा के माध्यम से भाजपा लाभार्थियों को अपने पालने में लाने की कोशिश कर रही है। साथ ही उनको योजना से जोड़कर केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है। इसके लिए भाजपा ने मंडल स्तर तक तैयारी की है। हाल ही भोपाल में अलग-अलग मोर्चा की बैठक कर उनको अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गई थी।

किस योजना के कितने लाभार्थी

केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 3.60 करोड़ लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें से करीब 30 लाख लोगों ने आयुष्मान योजना का लाभ भी ले लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 44 लाख लाभार्थी हैं। किसान सम्मान निधि का लाभ करीब 88 लाख किसान ले रहे हैं। वहीं, उज्जवला योजना के हितग्राही 82 लाख, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के 40 लाख से अधिक हितग्राही, पीएम स्वनिधि योजना के करीब 11 लाख लाभार्थी है।

सभी 29 सीटें जीतने का लक्ष्य

प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। इसमें छिंदवाड़ा सीट छोड़कर बाकी भाजपा के पास ही हैं। इस बार भाजपा का लक्ष्य छिंदवाड़ा समेत सभी लोकसभा सीट जीतना है। इसलिए हाल ही में अलग-अलग मोर्चा युवा, महिला समेत सभी को लाभार्थी वोटरों तक पहुंचने के लिए कहा गया है। इसके लिए उनको अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही सपंर्क करने को कहा गया है। इसके माध्यम से भाजपा केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने वाले ऐसे वोटरों को भी अपने साथ जोड़ना चाहती है, जो अभी उसका परंपरागत वोटर नहीं है।

ढूंढ ढूंढ कर योजना का लाभ दिला रहे

मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हर क्षेत्र और गांव तक पहुंच रही है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का ना सिर्फ लाभ दिया जा रहा है बल्कि उससे उनको जागरूक भी किया जा रहा है। यहां डबल इंजन की सरकार का पहला प्रयास है कि हितग्राहियों को ढूंढ ढूंढ कर उसका लाभ दिला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!