
भाजपा
किस योजना के कितने लाभार्थी
केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 3.60 करोड़ लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें से करीब 30 लाख लोगों ने आयुष्मान योजना का लाभ भी ले लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 44 लाख लाभार्थी हैं। किसान सम्मान निधि का लाभ करीब 88 लाख किसान ले रहे हैं। वहीं, उज्जवला योजना के हितग्राही 82 लाख, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के 40 लाख से अधिक हितग्राही, पीएम स्वनिधि योजना के करीब 11 लाख लाभार्थी है।
सभी 29 सीटें जीतने का लक्ष्य
प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। इसमें छिंदवाड़ा सीट छोड़कर बाकी भाजपा के पास ही हैं। इस बार भाजपा का लक्ष्य छिंदवाड़ा समेत सभी लोकसभा सीट जीतना है। इसलिए हाल ही में अलग-अलग मोर्चा युवा, महिला समेत सभी को लाभार्थी वोटरों तक पहुंचने के लिए कहा गया है। इसके लिए उनको अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ ही सपंर्क करने को कहा गया है। इसके माध्यम से भाजपा केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने वाले ऐसे वोटरों को भी अपने साथ जोड़ना चाहती है, जो अभी उसका परंपरागत वोटर नहीं है।
ढूंढ ढूंढ कर योजना का लाभ दिला रहे
मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हर क्षेत्र और गांव तक पहुंच रही है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का ना सिर्फ लाभ दिया जा रहा है बल्कि उससे उनको जागरूक भी किया जा रहा है। यहां डबल इंजन की सरकार का पहला प्रयास है कि हितग्राहियों को ढूंढ ढूंढ कर उसका लाभ दिला रही है।