Mp News : शिवराज सिंह चौहान के दर्द पर सांसद उमा भारती की दो टूक, कहा- मैं उनकी प्रवक्ता नहीं

MP Uma Bharti bluntly on Shivraj Singh Chouhan pain says I am not his spokesperson

उमा भारती और शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : सोशल मीडिया

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बन पाने के सवाल पर मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी में कहा था कि कभी-कभी राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है। जब पूर्व सीएम उमा भारती से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा, मैं शिवराज सिंह चौहान की प्रवक्ता नहीं हूं, इसका जवाब वही देंगे।

पूर्व सीएम शिवराज ने बुधनी में कहा था, कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। ऐसा किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही होता है। कोई बड़ा उद्देश्य होगा। शिवराज ने ये भी जोड़ा कि मेरी जिंदगी बहन-बेटियों और जनता-जनार्दन के लिए है। आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, दिन-रात काम करूंगा।

इधर, पूर्व सीएम उमा भारती ने नए सीएम मोहन यादव की जमकर तारीफ की। उमा ने कहा, शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल के खिलाफ जिस तरह से सीएम मोहन यादव ने कार्रवाई की है, वह तारीफ के लायक है। ये लोकतंत्र है और अधिकारी लोक सेवक हैं। उनको कोई हक नहीं कि वे आम लोगों को बेइज्जत करेंगे। उमा भारती ने शाजापुर कलेक्टर को हटाने पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का अभिनंदन किया है। उमा भारती गुरुवार को सीहोर पहुंची थीं, जहां शहर के प्राचीन गणेश मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की।

मुझे छह दिन पहले बुलाया गया

अयोध्या को लेकर उमा भारती ने कहा कि मुझे छह दिन पहले ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र आ गया है। मैं हर हाल में 18 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाऊंगी। मीडिया कर्मियों ने जब उमा भारती से लोकसभा को लेकर सवाल करना चाहा तो उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव को लेकर कुछ नहीं बोलूंगी। अभी देश राममय है और अयोध्या को लेकर हर तरफ चर्चा है तो हम उसी पर बात करेंगे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!