Mp Politics : चुनाव से पहले कमलनाथ ने शिवराज से पूछे छह सवाल, बोले- किसानों की कर्ज माफी क्यों बंद की?

MP Politics: Before the elections, Kamal Nath asked six questions to Shivraj, said- Why did you stop the loan

पूर्व सीएम कमलनाथ ( फाइल फोटो )

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानों से माहौल गरमा गया है। राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है। अब पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज से छह सवाल पूछे हैं। उन्होंने पूछा कि किसानों की कर्ज माफी क्यों बंद की? 

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजकल वायदा कारोबार में लगे हुए हैं। इस बात को मध्य प्रदेश की जनता सबसे बेहतर ढंग से समझती है। वह किसानों की भलाई का दिखावा कर रहे हैं, नौजवानों के भविष्य की बात कर रहे हैं और महिलाओं के कल्याण का स्वांग कर रहे हैं।

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा कि जनता पूछ रही है कि आप इतने सच्चे थे तो कांग्रेस सरकार में शुरू हुई किसानों की कर्ज माफी आपने क्यों बंद कर दी? मध्य प्रदेश के लाखों किसानों को डिफाल्टर क्यों बना दिया? लाखों छात्र और अभ्यर्थी क्यों हर रोज अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं? अगर आप महिलाओं के लिए इतनी बातें करते हैं तो आखिर क्यों बुजुर्ग और विधवा महिलाओं को कई महीने से पेंशन नहीं मिली है? आप महिला कल्याण के इतने हितैषी हैं तो अरहर की दाल 180 रुपए किलो से ऊपर क्यों कर दी? मध्य प्रदेश की जनता आपके 18 साल के झूठों का एक-एक कर हिसाब लेने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!