
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
छतरपुर में कुछ समय पूर्व हत्या के मामले में आरोपी को जेल भेजा गया था, जहां से वह जमानत पर बाहर आया था, जिसकी मृतक के भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहीं हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
जानकारी के मुताबिक घटना देर रात छतरपुर शहर थाना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।,जहां बेनीगंज मोहल्ला निवासी जहूर खान नाम का युवक जो कि 302 में सजायाफ्ता था और हाल ही में पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था। तभी मृतक के भाई शेख इशाक (बेनीगंज मोहल्ला निवासी) ने भाई की मौत का बदला लेने के उद्देश्य से जहूर की गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्रों की मानें तो कुछ सालों पहले इसी जहूर खान ने सेख इशाक के छोटे भाई शेख बसीम को बेनीगंज मोहल्ला में ही घर के बाहर बाइक पर अपने साथ ले जा रहे सेख बसीम को गर्दन में पीछे से गोली मार दी थी, जिससे अस्पताल ले जाते वक्त बसीम की मौत हो गई थी। अब उसी मामले का बादला लेने इशाक ने जहूर की गोली मार कर हत्या कर दी है।
मामले में SP अमित सांघी के निर्देश पर कोतवाली टीआई अरविन्द कुजूर ने आरोपी को 30 मिनिट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अब पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।