Mp Weather Forecast : दोबारा सक्रिय हुआ मानसून बना मुसीबत, भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी

सेठानी घाट का जलस्तर 962 फीट हुआ

नर्मदापुरम जिले में दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। तवा डैम के 13 गेटों को 10 फीट हाइट पर खोलकर 217906 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम के सेठानी घाट का जलस्तर 962 फीट पर पहुंच गया है, जो कि खतरे के अलार्म से महज दो फीट नीचे है। प्रशासन ने बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया है।

शिप्रा नदी में बाढ़ से कई मंदिर डूबे

उज्जैन में भी स्कूलों की छुट्टी

उज्जैन में लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी शनिवार को स्कूलों और आंगनवाड़ी की छुट्टी घोषित की है। शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने शनिवार को सभी शासकीय और निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी का अवकाश घोषित किया है। अवकाश जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 12 कक्षा तक के लिए किया गया है।

उफान पर शिप्रा नदी, कई मंदिर डूबे

लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी भी उफान पर है। रामघाट के कई मंदिर डूब गए हैं। बारिश का पानी बड़े पुल से कुछ ही नीचे बह रहा है। नदी नालों पर अत्यधिक पानी होने के साथ ही यह बारिश किसी के लिए आफत ना बने इसीलिए कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं।

चोरल नदी की रपट से कार बही

चोरल के पास उतेडिया गांव में पुलिया पर करते हुए थार कार पानी में बह गई। कार में मौजूद पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बेटे यश और भांजे तेजस व एक अन्य माल्या निवासी धावडिया थे। तीनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं। डीएसपी उमाकांत ने बताया कि तीन आदमी थे। जिसमें यश और तेजस एक अन्य लड़के को बचा लिया गया, नदी में भारी बारिश के कारण बहाव काफी तेज था। बचाव कार्य में काफी दिक्कत पेश आई। बहे युवकों में एक रंजना बघेल का बेटा भी है जो सुरक्षित है।

तवा डैम के 13 गेट खोले गए

बड़वानी में नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी

बड़वानी जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि के चलते जल जमाव होने से जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक शनिवार का अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षकों को तय समय पर स्कूल में उपस्थित होने के आदेश कलेक्टर ने दिए हैं।

MP Weather Forecast Live: दोबारा सक्रिय हुआ मानसून बना मुसीबत, भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, बड़वानी, खरगोन, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, हरदा, और बैतूल जिले में जारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। नर्मदा समेत प्रदेश की अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ने से घाट से लगे गांव डूबने की कगार पर हैं। प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर होने के चलते प्रदेश के 6 डैम के गेट खोलने पड़े हैं। बरगी-तवा बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ने से 13-13 गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। प्रशासन लगातार नजर बनाए रखे है। 21 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। बारिश को देखते हुए बड़वानी, इंदौर में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!