
मुरैना के जौरा में शुक्रवार को सीएम शिवराज ने भीगते हुए सभा की। लोग भी डटे रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मुरैना जिले के जौरा में बरसते पानी में भीगते हुए सभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए सभा करूंगा, भाषण दूंगा। वहीं जनता ने भी भीगते हुए सीएम का भाषण सुना। इस दौरान मौजूद लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
सीएम शिवराज का भीगते हुए भाषण देने का अनूठा अंदाज लोगों को प्रभावित कर गया। मुरैना जिले के जौरा विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। इस बीच सीएम शिवराज ने बारिश के लिए भगवान महाकाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही थी, मैंने उज्जैन जाकर महाकाल की पूजा अर्चना की और बारिश के लिए प्रार्थना की थी। अब बारिश के लिए महाकाल का आभार मानता हूं।
जौरा को नगर पालिका का दर्जा मिलेगा
सीएम शिवराज ने जौरा को नगर पालिका का दर्जा देने का एलान किया। हाल ही में जौरा नगर पंचायत अध्यक्ष ने शिवराज से मुलाकात कर नगर परिषद को नगर पालिका घोषित किए जाने की मांग की थी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
आपात स्थिति में उतरा हेलीकॉप्टर
सीएम शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। क्षेत्र में तेज बारिश से कैलारस के बजाय सबलगढ़ में उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। वे वहां से सड़क मार्ग से कैलारस पहुंचे और जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए।