Narmadapuram : बिजली सब स्टेशन बनाने किसान ने दान दी जमीन, खत्म होगी बिजली की समस्या

Makhannagar : दीपकशर्मा/ ग्राम बुधवाड़ा में स्वीकृत हुए उप विद्युत केंद्र को बनाने के लिए किसान ठाकुर गोपाल सिंह कछावा ने स्वयं की भूमि विद्युत मंडल को दान में दी। ग्राम बुधवाड़ा मे वर्तमान में शासकीय जमीन सड़क से बहुत दूर होेने के कारण विद्युत विभाग को ग्राम में उपयुक्त जमीन नहीं मिल रही थी। जब यह बात ग्राम बुधवाड़ा के किसान ठाकुर गोपाल सिंह को पता चली तो बिजली व्यवस्था की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए स्वयं की भूमि मे से करीब आधा एकड़ जमीन विभाग को पत्नि श्रीमति कैलाश कुवंर कछावा की स्मति मे दान देने का निश्चय किया। जिससे कि किसानों की फसलों को सिंचाई के पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली प्राप्त हो सके। किसान ने क्षेत्र सहित जिले के लिए एक मिसाल कायम की है जहां पर हर कोई अपनी निजी जमीन को परिवार के भरण पोषण के लिए उपयोग में ले रहा है वही बुधवाड़ा,मूढ़ापार,वंशीखेड़ी,काजलखेड़ी सहित करीब आधा दर्जन गांव की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने किसान ने उप केंद्र बनाने के लिए भूमि दान में दे दी।

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण
पंचायत के पास उपयुक्त भूमि है किंतु ग्राम से बहुत दूर है या फिर कब्जे मे है। जिसके चलते कब्जा हटाना परेशानी का कार्य है। अधिकांश ग्राम पंचायतों की यही स्थिति है। शासकीय भूमि होने के बावजूद भी जब कोई शासकीय भवन बनाने के लिए शासन द्वारा स्वीकृति मिलती है जमीनी अड़चन आ जाती है। आलम यह है कि ग्राम पंचायतों में शासकीय जमीन होने के बावजूद भी उन्हें अतिक्रमणकारियों से खाली नहीं कराया जा रहा।

किसानों के लिए दान दी
दानदाता ठाकुर गोेपाल सिंह कछावा के कहा कि विद्युत केंद्र की दूरी अधिक होने के चलते साथ ही ज्यादा संख्या में गांव केंद्र से जुड़े होने के कारण सिंचाई के लिए किसानों को सिंचाई की मोटर चलाने के लिए कम वोल्टेज मिलता है। बार-बार बिजली गुल हो जाती है। जिससे समय पर सिंचाई नहीं हो पाती। पैदावार कम होती है। किसान की समस्या किसान ही समझता हैं। मै भी एक किसान हूं मुझसे यह देखा नही गया।उपविद्युत केंद्र जल्द ही बनकर तैयार हो इसी मंशा को लेकर मेरे द्वारा विभाग को भूमि दान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!