पीएम नरेंद्र मोदी।
शहडोल जिले के लालपुर में मंच से जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों का भी खूब गुणगान किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम गलत बता दिए। इस बात को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार और शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।
देश भर में पेट्रोल डीजल की कीमतों पर बात करते हुए मोदी अपने बयान में कह गए कि बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये से भी कम है। मोदी के इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी हो रही है। लोग उनके बयान के साथ पेट्रोल पंप की मशीन पर लिखे हुए दामों की फोटो खींचकर भी पोस्ट कर रहे हैं।
पूर्व विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सिंह सरकार कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को देखकर बौखला गई है। लगता है कि सत्ता में वापसी के लिए ये लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी को धोखे में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे गलत जानकारी मंच से बुलवा दी। पीएम ने देश भर में पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात करते हुए अपने बयान में कहा कि हमने दो बार टैक्स भी घटाया है। बीजेपी शासित राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये से भी कम हैं, जबकि हकीकत में तो कांग्रेस शासित राज्यों से ज्यादा कीमतें बीजेपी राज्यों में हैं। उन्होंने कहा कि जिस शहर में मोदी यह बात कह रहे थे। ठीक उसी शहर में पेट्रोल की कीमत के दाम 109-110 रुपये हैं। यानि की मध्य प्रदेश के ऐसे कई जिले हैं, जहां पेट्रोल के दाम 120 रुपये तक पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़े कांग्रेस ने पेट्रोल मुद्दे पर घेरा,कहा मोदी शायद भूल गए कि प्रदेश में भाजपा की सरकार
उन्होंने कह कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जरिये पेट्रोल डीजल की गलत कीमतों को जनता के सामने बोलने से रोका नहीं गया है, जबकि चाहते तो शिवराज सिंह चौहान उसी समय मोदी को सही जानकारी देकर उन्हें अपना बयान सुधारने के लिए भी कह सकते थे। जनता को लुभावने वादे करने की लहर में शिवराज सिंह चौहान चुप्पी साधे बैठे रहे। उन्होंने पीएम को एक के बाद एक झूठ बोलने पर मजबूर किया। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सत्ता में वापसी को लेकर कुछ भी करने को तैयार हैं।
पूर्व विधायक ने जनता से अपी करते हुए कहा कि ऐसी पार्टी से सावधान रहें, जो अपने प्रधानमंत्री तक को नहीं बख्श रही। उनसे तक झूठ बुलवाने का काम कर रही है।