Mp News : सीधी में सीमा हैदर जैसी प्रेम कहानी, ऑनलाइन गेमिंग में शादीशुदा महिला को हुआ नाबालिग से प्यार

MP News Love story like Seema Haider in Sidhi married woman fell in love with minor in online gaming

सीधी में हुई सीमा हैदर जैसी लव स्टोरी

ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते ही नाबालिग लड़के को एक बच्चे की मां से प्यार हो गया। जहां वह महिला लगभग एक हजार किलोमीटर दूर अपने नाबालिग आशिक से मिलने घर बार छोड़कर वापस आ गई।

यह मामला लगभग दो साल पहले का बताया जा रहा है। जहां एक नाबालिग साढ़े 17 साल के युवक संदीप साकेत निवासी ग्राम देवगांव को उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली पूजा राजपूत से प्यार हो गया। पूजा को एक तीन साल का बेटा भी है, जिसको लेकर वह 18 फरवरी की शाम एक हजार किलोमीटर दूर युवक के घर पहुंच गई।

जैसे ही इन सब पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो संदीप के घर में लोगों का तांता सा लग गया और तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगीं। वहीं, युवक की मां ने इसकी जानकारी पंचायत के सरपंच को दी, जहां पंचायत के सरपंच उसके घर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए पुलिस को सूचना दी।

उसके बाद रात में नाबालिग युवक और साथ में बच्चा लेकर आई महिला को सिहावल पुलिस ने पूछताछ के लिए चौकी में बुलवाया। सरपंच सहित सभी ने समझाइश दी है, जिस पर महिला अपने बच्चे को लेकर वापस उत्तराखंड लौट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!