MP News:भोपाल में दो किमी, इंदौर में तीन किमी बिछी पटरी, बारिश में अस्थाई टीनशेड बना कर वेल्डिंग के निर्देश

MP News: Two in Bhopal, three km of tracks laid in Indore, instructions for welding tracks by making temporary

एमपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह समीक्षा बैठक लेते हुए

राजधानी भोपाल और इंदौर में मेट्रो का सितंबर माह में प्रॉयारिटी ट्रायल रन प्रस्तावित है। इसको लेकर मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने सोमवार को दोनों जगह के प्रोजेक्ट के काम की समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि भोपाल में दो किमी और इंदौर में तीन किमी पटरी बिछाई जा चुकी है।

एमडी ने भोपाल में पटरी बिछाने का काम कर रही एलएंडटी और इंदौर में आईएससी  ट्रैक कान्ट्रैक्टर को फोन पर निर्देश दिए कि बारिश में काम नहीं रूकना चाहिए। इसके लिए कवर शेड या टीनशेड का अस्थाई इंतजाम करके पटरी वेल्डिंग का काम निर्बाध रूप से करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा एमडी मनीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पटरी के कार्य में तेजी लाने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने ट्रैक कान्ट्रैक्टर को दो दिनों में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और 20 अगस्त तक पटरी का काम पूरा करने को कहा। अधिकारियों ने एमडी को तय समयसीमा में काम पूरा करने को लेकर आश्वस्त किया। एमडी ने कहा कि सितंबर माह में ट्रायल रन प्रस्तावित है। इसका समय आगे नहीं बढ़ेगा। इसलिए समय सीमा में सभी काम पूरे करें। उन्होंने 10 दिन बाद दोबारा निरीक्षण और काम की समीक्षा करने की बात भी कही।

इंदौर में दो दिन काम बंद रखने पर जताई नाराजगी 

एमडी मनीष सिंह ने इंदौर मेट्रो में वायाडक्ट पर प्लिन्थ बीम के कार्य को दो दिन अनावश्यक बंद रखने पर जनरल कंसल्टेंट के परियोजना निदेशक साइमन फोरी तथा उप परियोजना निदेशक इंदौर जनरल कंसल्टेंट परशुराम व महाप्रबंधक इंदौर मेट्रो रेल के प्रति कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने फोन पर इंदौर मेट्रो एवं जनरल कंसल्टेंट के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए एवं सचेत किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!