Oppo Reno Series Getting Huge Demand, Sale लगभग 10 करोड़ यूनिट्स

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Reno सीरीज को काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री लगभग 10 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच गई है। Oppo Reno सीरीज में महंगे स्मार्टफोन्स के साथ ही मिड रेंज वाले स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं।

कंपनी ने ट्वीटर पर पोस्ट किए एक टीजर में दावा किया है कि Reno सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री लगभग 10 करोड़ यूनिट्स की है। दुनिया भर में 6.7 करोड़ से अधिक यूजर्स ने अपने Reno सीरीज के स्मार्टफोन से 20 लाख से अधिक पोट्रेट फोटो बनाई हैं। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की मुख्य विशेषता फोटोग्राफी पर फोकस है। इसके शुरुआती मॉडल्स में 10x मैग्निफिकेशन था, जबकि नए मॉडल्स में पोट्रेट फोटोग्राफी पर जोर है। कंपनी ने कहा है कि स्मार्टफोन की इस सीरीज ने फोटोग्राफी को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। कंपनी ने सोमवार को भारत में Reno 10 5G, Reno 10 Pro 5G और Reno 10 Pro+ 5G स्‍मार्टफोन्‍स को लॉन्‍च किया। ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड ColorOS 13.1 पर चलते हैं। इनमें 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 6.7 इंच का डिस्प्ले है।

इन स्मार्टफोन्स में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेंसर है। इनमें से Oppo Reno 10 में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 SoC, जबकि Reno 10 Pro में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 SoC मिलता है। Oppo Reno 10 Pro+ में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC मौजूद है। Oppo Reno 10 Pro+ 5G के 12GB RAM +256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 54,999 रुपये है।

Oppo Reno 10 Pro 5G और Oppo Reno 10 Pro+ 5G की बिक्री 13 जुलाई से शुरू होगी। इन स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट, ओपो इंडिया की वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। Oppo Reno 10 Pro+ 5G में डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट है। इसमें 6.74 इंच (1,240x 2,722 पिक्सल) AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले 120 Hz LTPS के डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके 12 GB LPDDR5 RAM को बिना इस्तेमाल वाली स्टोरेज की मदद से 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सेंसर है। इसके साथ f/1.8 अपार्चर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!