अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक वीडियो जारी किया। धीरेंद्र शास्त्री इस समय धार्मिक कार्यक्रम के चलते 25 दिवसीय विदेश यात्रा पर अमेरिका के सिडनी गए हुए हैं। उन्होंने वहीं से ये वीडियो संदेश के माध्यम से शोक प्रकट किया। उन्होंने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हुई हवाई जहाज दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए बालाजी से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा ये हृदयविदारक घटना को शब्दों में कहा नहीं जाता।
एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच करेगा
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) गुरुवार को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एयर इंडिया विमान दुर्घटना की जांच करेगा। दुर्घटना में शामिल एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर बोइंग 787 विमान में 12 चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। अधिकारी ने कहा कि एएआईबी के महानिदेशक और एजेंसी में जांच निदेशक सहित अन्य लोग अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।