अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में विमान में सवार 241 यात्रियों में इंदौर की एक महिला की भी मौत हुई है। वह अपने पति से मिलने लंदन जा रही थी। पहले उन्होंने 19 जून का टिकट लिया था, लेकिन बाद में फ्लाइट बदल कर गुरुवार को रवाना हुई थी। विमान हादसे में अब तक 265 शव मलबे में मिल चुके है।
इंदौर के राजमोहल्ला क्षेत्र में रहने वाली हरप्रीत कौर अहमदाबाद से एयर इंडिया की फ्लाइट एआई -171 में सवार हुई थी। राजमोहल्ला में रहने वाले होरा परिवार की बहू हरप्रीत के पति राॅबी होरा लंदन में काम करते है। हरप्रीत का मायका अहमदाबाद है। वह पहले इंदौर से अहमदाबाद गई थी और कुछ दिन अपने पिता से मिलने के लिए अहमदाबाद में रुकी थी।
हरप्रीत ने पहले 19 जून का टिकट कराया था, लेकिन बेटे का जन्मदिन होने के कारण उन्होंने गुरुवार की फ्लाइट ली थी। हरप्रीत की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। पत्नी की मौत की जानकारी मिलने के बाद राॅबी भी शुक्रवार को इंदौर आ रहे है। यहां से वे अपने परिजनों के साथ फिर अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।