Mp Election 2023 : सोहागपुर में विजयपाल और पुष्पराज में सोशल मीडिया पर कौन ज्यादा भारी, यहां जानें

नर्मदापुरम / दीपकशर्मा : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की घोषणा के बाद तस्वीर साफ हो गई है. चुनाव में सोशल मीडिया एक बड़ा हथियार बनकर उभरा है। ऐसे में देनवा पोस्ट पर आज की खबर में पढ़िए सोशल मीडिया के रण में कौन कहाँ खड़ा है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhyapradesh Assembly Election 2023) में बेहतर करने के लिए विजयपाल बीजेपी और पुष्पराज कांग्रेस दोनों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए टीम बनी हुई है। यह टीम दिन-रात मेहनत करती है। सोहागपुर में वोटर्स की संख्या कुल 2 लाख 42 हजार 867 है। ऐसे में सोशल मीडिया के प्रमुख चार प्लेटफॉर्म है लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं फेसबुक पर सोहागपुर विधानसभा से विजयपाल और पुष्पराज की जो उपस्थिति है, वो बेहद की कमजोर है। वोटर्स के आंकड़ों को देखें तो महज 10 प्रतिशत भी नहीं है। हालाँकि, इस मामले में सोहागपुर की विजयपाल सोशल मीडिया की स्थिति पुष्पराज से 1.5 गुना आगे है। पढ़िए यह खास पड़ताल।

ये भी पढ़े कांग्रेस ने फिर चौंकाया

विजयपाल के 11 हजार फॉलोअर

विजयपाल सिंह के दो फेसबुक पेज पर कुल 11 हजार फॉलोवर्स हैं। एक विजयपाल सिंह राजपूत जिसमें 9 हजार 900 फॉलोवर्स हैं और दूसरा विजयपाल सिंह जिसमें 1 हजार 400 फॉलोवर्स हैं । इनके दोनों पेज से हर दिन सैकड़ों की संख्या वीडियो और पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं।

पुष्पराज 8700 के भरोसे

पुष्पराज के फेसबुक पेज पर अभी 8700 फॉलोवर्स हैं। उस पेज के द्वारा कुल 169 लोगों को फॉलो किया जा रहा है। इसमें दो पेज शामिल हैं। पुष्पराज सिंह बब्बा एवं पुष्पराज पटेल पेज से हर दिन वीडियो और पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।ऐसे में कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर पुष्पराज के पास 8 हजार 700 के आसपास फॉलोवर्स हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!