कांग्रेस ने चौंकाया : बीजेपी के कमल का तोड़ कांग्रेस का पुष्प

नर्मदापुरम/दीपक शर्मा/ सारे राजनैतिक पंडितों से इतर कांग्रेस की दूसरी सूची में सोहागपुर विधानसभा के उम्मीदवार की घोषणा ने सबको चौंका दिया। बीजेपी के कमल (चुनाव चिन्ह) को कांग्रेस का पुष्प (उम्मीदवार के नाम के शुरुआती शब्द) चुनौती देगा। पुष्पराज पटेल के नाम की घोषणा से एक बात तो स्पष्ट हो गई कि इस बार टिकट वितरण में किसी गुट की नहीं बल्कि कमलनाथ के सर्वे की ही चली है। पुष्पराज पटेल बतौर जिलाध्यक्ष क्षेत्र में सक्रीय हैं और पहली बार चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं। सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई थी कि बीजेपी का अभेद किला बनने जा रहे सोहागपुर को यदि कोई भेद सकता है तो वह पुष्पराज पटेल है, इसलिए पार्टी ने उन्हें मौका दिया है। उनका सीधा मुकाबला तीन बार के बीजेपी विधायक विजयपाल सिंह से है। कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद सबसे पहले पुष्पराज पटैल ने देनवापोस्ट को बताया कि इस बार सोहागपुर विधानसभा के 2 लाख 42 हजार 867 वोटर इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगें।

ये खबर पढ़े कांग्रेस के लिए बड़ा चैलेंज?

1. नर्मदापुरम : बीजेपी की ओर से सीट होल्ड पर है। कांग्रेस ने गिरजा शंकर शर्मा को टिकिट दिया हैं।
2. सोहागपुर : बीजेपी की ओर से तीन बार के विधायक विजयपाल सिंह उम्मीदवार है। कांग्रेस ने पुष्पराज पटेल पर भरोसा जताया है।
3. सिवनीमालवा : बीजेपी की ओर से सीट होल्ड पर है। कांग्रेस ने अजय बलराम पटेल को मैदान में उतारा हैं।
4. पिपरिया : बीजेपी की ओर से सीट होल्ड पर है। कांग्रेस ने गुरुचरण पर दाव लगाया हैं।

2 thoughts on “कांग्रेस ने चौंकाया : बीजेपी के कमल का तोड़ कांग्रेस का पुष्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!