Mp Chunav 2023 : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान, सियासत में बैटिंग सिर्फ फ्रंटफुट पर ही होती है

MP Chunav 2023: Union Minister Jyotiraditya Scindia said – In politics, batting is done only on the front foot
Jyotiraditya Scindia
– फोटो : Social Media

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने पर कहा कि सियासत में कोई पीछे नहीं जाता। उन्होंने क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा जैसे कि क्रिकेट में कहा जाता है कि बैटिंग सिर्फ फ्रंटफुट पर ही होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में संगठन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता को जो निर्देश दिया जाता है उसका पालन करना उसका कर्तव्य ही नहीं अपितु उसका धर्म भी है। राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की विदाई अब जनता ही तय करेगी।

बता दें पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिंधिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मध्य प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है। ग्वालियर में 80 करोड़ रुपये की लागत से अलग-अलग विकास कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास हुआ है, जिसमें दो नई सड़कों का उन्नयन हुआ है और स्मार्ट सिटी की सड़क का शिलान्यास भी किया जा रहा है। इसके साथ ही मुरार अस्पताल का 22 करोड़ की लागत से उन्नयन हुआ है। डबरा झांसी रोड पर 2 करोड़ की लागत से तानसेन द्वार तैयार हुआ है और यह सब सौगातें ग्वालियर वासियों को मिल रही हैं।

मंत्री यशोधरा के चुनाव लड़ने पर बोले सिंधिया

एयरपोर्ट पर सिंधिया के समर्थकों ने उनका जोरदार की स्वागत किया। वहीं चंबल में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी जब ग्वालियर आ रहे हैं तो लाखों लोगों की सौगात साथ में लेकर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत अपने कर कमलों से करेगे। मंत्री यशोधरा राजेश सिंधिया द्वारा चुनाव न लड़ने को लेकर कहा कि यह निर्णय पूर्ण रूप से पार्टी लेगी। हम सब कार्यकर्ता हैं और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है। गोरतलब है कि सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं जहां वह शहर के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

लग रहे कयास

बता दे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम दिग्गजों को विधानसभा का टिकट मिलने के बाद अब यह प्रयास लगाए जा रहे हैं कि सिंधिया को भी पार्टी किसी विधानसभा से टिकट दे सकती है। यही कारण है कि अब भाजपा की आगामी लिस्ट को लेकर सब की निगाहें टिकी हुई हैं। बताया जा रहा है कि आगामी सूची में सिंधिया भी विधानसभा के उम्मीदवार हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!